सिविल सर्जन और आरएमओ को वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस
एडीएम के निरीक्षण से पहले ही कर दी मरीज की छुट्टी
छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य महकमें को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर इस बात से भड़क गए की लगातार निरीक्षण और निर्देश के बाद भी जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं नहीं सुधर रही है। और ना ही जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का बेहतर उपचार हो रहा है। उस पर ऐसी खबरें प्रकाशित हो रही है कि “जिला अस्पताल में मरीजों के पैर कुतर रहे चूहे” को लेकर कलेक्टर ने जिला अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य महकमें को आड़े हाथों लिया है। इस मामले में कलेक्टर ने सिविल सर्जन एम के सोनिया और आरएमओ संजय राय को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। की क्यों न आपकी वेतन वृद्धि रोक दी जाए।
जिला अस्पताल में अवस्थाओं का आलम यह है कि वार्डों में चूहे घूम रहे हैं और मरीज के पैर कुतर रहे हैं। इस स्थिति को जब दिव्य भारत समाचार ने उठाया तो कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्वास्थ्य महकमें की एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में लगातार दिए जा रहे हैं निर्देशों के पालन और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। कलेक्टर ने दो जिम्मेदार अधिकारियों को वेतन वृद्धि रोके जाने के नोटिस जारी किए है।
वह खबर जिस पर हुई कार्रवाई…..
एडीएम ने की जांच, पहले ही कर दी बुजुर्ग महिला मरीज की छुट्टी
जिला अस्पताल में मरीज के पैर कुतर रहे चूहे वाली खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम ने मामले की जांच की और जिला अस्पताल पहुंचे। यहां एडीएम ने मरीजों से भी बात की जिला अस्पताल बिल्डिंग के प्रथम तल में मौजूद मरीजों से बातचीत में मरीजों ने एडीएम को बताया कि यहां चूहे घूमते हैं। लेकिन जिस मरीज को चूहे ने काटा था उस मरीज की छुट्टी जिला अस्पताल से पहले ही कर दी गई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद सक्रिय हुए जिला अस्पताल प्रबंधन ने आनन फानन में दूसरे दिन सुबह ही उस मरीज की छुट्टी कर दी जिसके पैर चूहे ने कुतरे थे। यह बुजुर्ग महिला मरीज शुगर पेशेंट बताई जा रही है। हालांकि चूहा घूमने की सच्चाई जिला प्रशासन के सामने तो आ गई जिस पर यह कार्रवाई की गई है।
चिकित्सकों के लेट आने और जल्दी जाने की शिकायत भी
जिला अस्पताल में अक्सर ही मरीजों के उपचार को लेकर आरोप लगाए जाते हैं। कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा कि कई बार निर्देश दिए गए हैं कि जिला अस्पताल के चिकित्सक समय पर अस्पताल में उपस्थित हो और निर्धारित समय पर ही अस्पताल से निकले। मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए लेकिन इन निर्देशों का पालन सिविल सर्जन और आरएमओ नहीं कर पा रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी जिला अस्पताल में अव्यवस्था है। जो यह दर्शाती है कि अधिकारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। और अंदर बाहर की व्यवस्थाओं पर अधिकारियों की नजर नहीं है। कलेक्टर ने साफ कहा कि पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान भी जो निर्देश दिए गए थे उनका पालन भी जिला अस्पताल प्रबंधन ने नहीं किया है।
फॉलोअप….अविनाश सिंह
9406725725