परिवारजनों से की मुलाकात, ढांढस बंधाया
हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
छिंदवाड़ा। देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जिले के सपूत एयरफोर्स के कॉरपोरल विक्की पहाड़े की शहादत पर शनिवार को जिले के सांसद नकुलनाथ उनके आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि दी और परिवार जनों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की है। सांसद नकुल नाथ ने परिवार को ढांढस बंधाया है। साथ ही हर संभव सहायता देने की बात भी कही है।
अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे जिले के सांसद और लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा आते ही सबसे पहले शहीद कॉरपोरल विक्की पहाड़े के नोनिया करबल स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही नकुलनाथ ने शहीद विक्की पहाड़े के परिवारजनों उनकी पत्नी बहनों और माता-पिता से मुलाकात की है। इस दौरान शहीद के परिवार ने एक चौक और मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने की गुजारिश सांसद नकुलनाथ से की है। जिस पर सांसद ने कहा है कि फिलहाल आचार संहिता के कारण किसी भी तरह की घोषणा करना संभव नहीं है लेकिन आचार संहिता हटने के बाद वह हर संभव प्रयास और सहायता इस परिवार के लिए करेंगे।
4 मई को पुंछ हमले में हुए थे शहीद
जिले के सपूत एयरफोर्स के कॉरपोरल विक्की पहाड़े अपनी कंपनी के साथ जम्मू कश्मीर क्षेत्र में जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले पर आतंकी हमला हुआ जिसमें घायल शहीद विक्की पहाड़े को तत्काल उपचार के लिए पहुंचाया गया था। लेकिन उपचार के दौरान वे शहीद हो गए और शहीद का पार्थिव शरीर 6 मई को छिंदवाड़ा पहुंचा था। छिंदवाड़ा में ही शहीद विक्की पहाड़े को अंतिम विदाई दी गई और पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
समाचार…अविनाश सिंह
9406725725