तत्कालीन बिशप सहित गवर्निंग बॉडी के 6 लोग शामिल
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो भोपाल ने जांच के बाद दर्ज किया प्रकरण
छिंदवाड़ा। ईएलसी इन एमपी की छिंदवाड़ा ब्रांच में गर्वनिंग बॉडी ने करोड़ों रुपए की जमीन बेचकर धोखाधड़ी बिना रजिस्टर फर्म एंड सोसाइटी की अनुमति के कर ली। जिससे शासन और ईएलसी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। इस मामले की शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो भोपाल से की गई थी। शिकायत की जांच के बाद ईओडब्ल्यू भोपाल ने तत्कालीन बिशप इमानुएल पंचू सहित गवर्निंग बॉडी के 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
ईएलसी में हुए इस गबन और धोखाधड़ी की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू भोपाल ने मामले की गंभीरता से जांच की। जांच में पाया गया कि ई एल सी की तत्कालीन गर्वनिंग बॉडी ने जिसमें बिशप इमानुएल पंचू, अनिल मैथ्यूज, अनिल मार्टिन, बृजेश नितिन सहाय, कमलकांत राठी उर्फ निरंजन राठी सहित एक अन्य सदस्य ने फर्जी दस्तावेज बनाएं और इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बिना रजिस्टर फर्म एंड सोसाइटी की अनुमति के षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी की। और जमीनों में हेर फेर की। इस पूरे मामले में ईओडब्ल्यू ने जांच में पाया कि इन सभी 6 आरोपियों ने संस्था और शासन को लगभग एक करोड़ 11 लाख 95000 की हानि पहुंचाई और शासन के खिलाफ धोखाधड़ी किया है।
ईओडब्ल्यू के भोपाल थाने में दर्ज हुआ प्रकरण
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो भोपाल ने ई एल सी के मामले में जांच के बाद 6 लोगों के खिलाफ अपराध क्रमांक 16/2024 मैं धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120 बी आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। यह प्रकरण ईओडब्ल्यू के भोपाल थाने में दर्ज किया गया है। प्रकरण दर्ज करने के बाद अब आरोपियों की गिरफ्तारी से संबंधित करवाई आगे बढ़ाए जाने की बात पुलिस ने कही है।
क्या कहते हैं एसपी ईओडब्ल्य….
- छिंदवाड़ा ईएलसी में गबन और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई थी जिस पर जांच के बाद पाया गया कि आरोपियों ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपए का गबन किया है जांच के बाद 6 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया और आगे जांच की जा रही है।
- आरडी भारद्वाज,
- एसपी ईओडब्ल्यू भोपाल
समाचार… अविनाश सिंह
9406725725