मक्के की रोटी और टमाटर की चटनी का स्वाद चखा
सभा के बाद भोजन पर पहुंचे, नीचे बैठकर पत्तल पर खाया
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं मंगलवार को जुन्नारदेव के रामपुर में सांसद नकुलनाथ अचानक एक आदिवासी परिवार के घर खाने पर पहुंच गए और जमीन पर बैठकर पत्तल में मक्के की रोटी और चटनी का स्वाद चखा। आपको बता दें की नकुलनाथ इस देश के सबसे अमीर सांसदों की सूची में शामिल हैं और लगभग 760 करोड़ की संपत्ति के मालिक है।
दरअसल नकुलनाथ की चुनावी सभा रामपुर में थी। सभा के बाद नकुलनाथ चिचोली पहुंचे इस दौरान जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके और स्टार प्रचारक वाला बच्चन उनके साथ मौजूद थे। नकुलनाथ चिचोली में एक आदिवासी कार्यकर्ता सरवन नर्रे के यहां बड़े ही सादे घर में पहुंचे। जहां आदिवासी परिवार ने उन्हें पत्तल में टमाटर की चटनी और मक्के की रोटी परोसी नकुलनाथ ने चटनी खाकर उसकी तारीफ भी की और साथ ही इस चटनी के साथ भात भी खाया ।
इन दिनों नकुलनाथ अक्सर ही चुनाव प्रचार के बीच कभी पोहा कभी समोसे खाते नजर आते हैं। जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।