Home अपराध मोदी की फोटो वाली टी शर्ट बांटी, तीन पर एफआईआर

मोदी की फोटो वाली टी शर्ट बांटी, तीन पर एफआईआर

इधर भाजपा का प्रचार वाहन जप्त, बिना अनुमति हो रहा था संचालित

एफ एस टी टीम की करवाई से मचा हड़कंप

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के चलते जिले भर में एस एस टी और एसएसटी टीम की जांच जारी है। और आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार और मंगलवार को हुई दो बड़ी कार्रवाइयों में हर्रई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी टी शर्ट का वितरण करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मंगलवार को बिना अनुमति के संचालित हो रही भाजपा की एक प्रचार वाहन को भी जप्त किया गया है। इसके खिलाफ भी एफआईआर की कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि हर्रई में तीन युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई शर्ट का वितरण बस स्टेंड पर ग्रामीणों में कर रहे थे। इस बात की जानकारी लगते ही जब जांच की गई तो आरोपियों से टी शर्ट जप्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों अभिषेक उर्फ मोनू साहू, सुमित गुप्ता और नरेंद्र राय के खिलाफ धारा 127(ए),123(1)(बी) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950,1951,1989 और धारा 171-बी,188 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भाजपा का प्रचार वाहन बिना अनुमति कर रहा था प्रचार

देहात थाना क्षेत्र में एफएसटी टीम के एक दल ने भ्रमण के दौरान क्षेत्र में ही प्रचार में लगे एक वाहन को रोक कर पूछताछ की तो पता चला कि यह वाहन बिना अनुमति के संचालित हो रहा है। वाहन में अनुमति से संबंधित केवल एक पत्र चश्मा किया गया था जिसमें केवल नियम लिखे हुए थे वाहन की अनुमति उसके नंबर सहित नहीं थी। पूछताछ में चालक ने बताया कि वाहन भाजपा कार्यालय से भेजा गया है। एफएसटीटी टीम ने वाहन जप्त कर देहात थाना क्षेत्र में खड़ा कराया है और इसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।