Home राजनीति नकुलनाथ पहुंचे कोर्ट, वकीलों के साथ खाया समोसा

नकुलनाथ पहुंचे कोर्ट, वकीलों के साथ खाया समोसा

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने प्रयास करने का आश्वासन

वकीलों ने रखी अपनी प्रमुख मांगें, सेल्फी लेने मची होड़

छिंदवाड़ा। अपने चुनाव प्रचार के बीच सांसद नकुलनाथ सोमवार को जिला न्यायालय परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से आशीर्वाद लिया और कनिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ बैठकर समोसे का आनंद लिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सांसद नकुलनाथ से वकीलों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी की। अधिवक्ताओं ने उन्हें बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की आज सबसे ज्यादा आवश्यकता है। वकीलों पर हमले हो रहे हैं इसके अलावा वकील असुरक्षित महसूस कर रहा है। कई साल से यह एक्ट प्रस्तावित है। लेकिन आज तक इस एक्ट को लागू नहीं किया गया है। जिसके लिए लड़ाइयां लड़ी जा रही है। इस मामले में सांसद नकुल नाथ ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया है कि वह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने में अधिवक्ताओं के साथ है और इसके लिए सतत प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह बैंस, पूर्व जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय गौतम, अधिवक्ता गोलू तिवारी, अजीजुल खान, आनंद शरण, नितिन उपाध्याय, हरीश विश्वकर्मा, प्रतीक भारद्वाज, सुश्री पाटिल, शबनम खान, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेका

न्यायालय परिसर पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने अधिवक्ताओं से मुलाकात के साथ ही जिला न्यायालय परिसर में स्थित हनुमान जी के मंदिर में भी माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान जूनियर अधिवक्ता गण लगातार नकुलनाथ के साथ सेल्फी लेने और फोटो खींचने के लिए उत्साहित नजर आए।

….अविनाश सिंह

9406725725