Home राजनीति चुनावी दौरे के बीच भोजन करने रुके पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

चुनावी दौरे के बीच भोजन करने रुके पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

जिला पंचायत सदस्य के गांव गोरेघट पहुंचकर किया भोजन

पत्रकारों से बोले चुनाव का एक ही मुद्दा मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना

छिंदवाड़ा।  चुनावी दौरे पर छिंदवाड़ा और पांढुर्णा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहखेड़ विकासखंड के गांव में जिला पंचायत सदस्य के घर भोजन के लिए रुके। उन्होंने ग्राम गोरेघाट में विकास घोंगे के निवास पर भोजन किया और फिर सभा के लिए निकल गए। विकास घोंगे की पत्नी छिंदवाड़ा जिला पंचायत सदस्य हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पूरे देश में चुनाव का एक ही मुद्दा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना । जनता उन्हें भगवान मानती है। मध्य प्रदेश में चुनाव की स्थिति पर शिवराज सिंह चौहान बोले की मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें जिसमें छिंदवाड़ा भी शामिल है इस बार भाजपा जीतेगी।

कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में आने को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा एक पुनर्निर्माण की पार्टी है यह देश का पुनर्निर्माण कर रही है। जो भी भाजपा में आता है उसका स्वागत है इसमें एडजस्ट करने वाली कोई भी बात नहीं है। ग्राम गोरेघाट में भोजन करने के बाद शिवराज सिंह चौहान अपनी अगली सभा के लिए अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र निकल गए। उनके साथ पूर्व विधायक रमेश दुबे, पूर्व राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड, कार्यकारी जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रियवार सिंह ठाकुर सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।

……अविनाश सिंह

9406725725