Home राजनीति ज्वाइनिंग : ढाई घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आए सीएम और...

ज्वाइनिंग : ढाई घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आए सीएम और शिवराज

छिंदवाड़ा से काफिले में गए कांग्रेसी हाल में कर रहे इंतजार

नहीं पहुंचे नेता तो होटल चले गए थे दीपक सक्सेना

Update – 10 बजे आए मुख्यमंत्री उसके बाद हुई ज्वाइनिंग

छिंदवाड़ा। शुक्रवार को भाजपा का दामन आपने पहुंचे दीपक सक्सेना भाजपा कार्यालय में लगभग भाई घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा। आखिरकार इंतजार के बाद दीपक सक्सेना यह कहकर होटल चले गए की जब सीएम या शिवराज जी आ जाए तो मुझे बुला लेना। दीपक सक्सेना अपने लगभग 200 कार्यकर्ताओं के साथ सुबह भोपाल निकल गए थे। शाम 7:00 बजे भोपाल भाजपा कार्यालय में दीपक सक्सेना की जॉइनिंग अपने समर्थकों के साथ भाजपा में होनी थी। जिसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जॉइनिंग करने आना था। लेकिन 7:00 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद भी ना ही कम भाजपा कार्यालय पहुंचे और ना ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यालय पहुंचे रात लगभग 9:45 बजे तक कोई भी बड़ा नेता जॉइनिंग करने के लिए भाजपा कार्यालय नहीं आए है। जिसके चलते दीपक सक्सेना होटल चले गए और यह कहकर गए कि जब भी कोई नेता आ जाए मुझे बुला ले। जबकि उनके साथ भोपाल पहुंचे समर्थक एक हाल में बैठे इंतजार करते रहे यह वर्तमान की स्थिति है संभावना है कि देर रात दीपक सक्सेना की जॉइनिंग हो जाए।

9.45 पर वापस भाजपा कार्यालय आए दीपक सक्सेना

रात लगभग 9:45 बजे दीपक सक्सेना अपने परिचित के यहां से भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उनकी प्रेस कांफ्रेंस शुरू हुई है।  संभावना है कि जल्दी कोई बड़ा नेता उनकी जॉइनिंग करने के लिए भाजपा कार्यालय पहुंच जाए।  अभी रात 9:45 तक कोई भी बड़ा नेता भाजपा कार्यालय नहीं पहुंच था।

Update – रात 10 बजे के बाद हुई ज्वाइनिंग

तीन घंटे के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भाजपा कार्यालय पहुंचे उसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना की भाजपा में जॉइनिंग हो सही है। सूत्रों की माने तो भाजपा नेतृत्व आज ज्वाइनिंग टालने का प्रयास कर रहा था और 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस के दिन जॉइनिंग करने के मूड में थे लेकिन बाद में शुक्रवार रात को ही ज्वाइनिंग करानी पड़ी।