Home राजनीति लोकसभा चुनाव 2024 और मुंगेरीलाल का मंत्रिमंडल

लोकसभा चुनाव 2024 और मुंगेरीलाल का मंत्रिमंडल

केंद्रीय मंत्री से लेकर निगम सभापति तक सब कुछ तय

पुराने कर्मठ बाहर, आयातित नेताओं को तवज्जो

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 छिंदवाड़ा में बड़ा ही रोचक होता जा रहा है। हर दिन कोई ना कोई ऐसी घटनाएं घटित हो रही है जो इस चुनाव को रोचक बना रही है। आज का जो शीर्षक मैंने दिया है वह छिंदवाड़ा की बदलती राजनीति पर एक व्यंग है। “लोकसभा चुनाव 2024 और मुंगेरीलाल का मंत्रिमंडल” दरअसल इस चुनाव में नेताजी प्रचार कम और मंत्रिमंडल का गठन ज्यादा कर रहे हैं। पिछले 15 दिनों में नेताजी का पूरा का पूरा मंत्रिमंडल तैयार हो गया है। जिसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर निगम सभापति तक सब कुछ तय हो गया है। इतना ही नहीं हाल ही में एक भाजपा नेत्री के लिए राष्ट्रीय आयोग का एक पद भी सुरक्षित कर लिया गया है। अब बस देर है लोकसभा चुनाव के परिणामों की और परिणाम आते ही मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित कर लिया कर लिया जाएगा।
दरअसल मामला यह है कि छिंदवाड़ा जिले में दल बदल की राजनीति हावी हो रही है। आए दिन कोई ना कोई नाम आ रहा है कि इसको बड़ा झटका लगा उसने थामा दामन तो कहीं गुपचुप जॉइनिंग भी देखने को मिल रही है। इन सब के बीच बट रहे हैं पद जिसमें पुराने कर्मठ नेताओं को जगह नहीं मिल रही बल्कि हाल ही में आयातित नेता मंत्रिमंडल में शामिल होते चले जा रहे हैं।

किसी को मिलेगा राष्ट्रीय आयोग, तो कोई लेगा लाल बत्ती

असल में नेताजी के मंत्रिमंडल में ज्यादातर वह लोग हैं जो अपनी परंपरागत पार्टी छोड़कर नेताजी के नेतृत्व में दल बदल कर रहे हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री तो पहले से तय है उसके बाद मध्य प्रदेश का भी एक मंत्री पद एक आदिवासी नेता के लिए तय कर दिया गया। इतना ही नहीं इस क्षेत्र की आदिवासी नेत्री को राष्ट्रीय आयोग में जगह देने का प्रलोभन भी पहले से ही दे दिया गया है ताकि बगावत न हो। एक-दो दिन में आने वाले भैया जी के लिए भी निगम या अपेक्स बैंक का पद सुरक्षित है और छिंदवाड़ा विधानसभा के भावी प्रत्याशी तो प्रचार में भी लग गए हैं। यह तो हुई बड़ी राजनीति की बात । पदाधिकारी तय करने में नगर निगम की आने वाली परिषद में भी सारे नाम तय किए जा चुके हैं। यहां नगर निगम के अध्यक्ष के लिए पुरानी परिषद में अध्यक्ष पद से चुके शहर के एक नेता आगे चल रहे हैं। तो वही कौन बनेगा सभापति तक सब कुछ तय हो गया है। अब मुंगेरीलाल के इस मंत्रिमंडल में पुराने कर्मठ नेता बाहर है जबकि आयातीत नेताओं को लेकर पूरा ग्रुप तैयार किया जा रहा है। ताकि विरोधी पार्टी को निस्तेनाबूत कर दिया जाए। अब देखना है कि यह मंत्रिमंडल लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कब तक शपथ लेता है।

कोन बनेगा करोड़पति, कोन बिछाएगा दरी

पूरी तरह से धार्मिक और संस्कारी पार्टी में इतने लोग भर गए हैं कि अब लोकसभा चुनाव के बाद कितने लोग पार्टी के संस्कारों पर अडिग रह पाएंगे यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन एक बात साफ हो गई है कि लोकसभा चुनाव के इन 30 35 दिनों में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में यह तय हो गया है कि “कौन करोड़पति बनेगा और कोन दरी बिछाएगा” यह इबारत नेताजी लिखते चले जा रहे हैं। और चुनाव तक यह इबारत लगातार लिखी जाती रहेगी कि आखिर कौन बनेगा करोड़पति। 19 अप्रैल के बाद नतीजे आने में लगभग सवा महीने का समय है। नतीजे क्या होंगे यह तो मतदाता तय करेंगे। लेकिन मुंगेरीलाल के इस मंत्रिमंडल का क्या होगा या नतीजे तय करेंगे।

व्यंग….अविनाश सिंह
9406725725