पांच विधायकों के साथ अचानक रोहना पहुंचे कमलनाथ
रोहना दरबार में हड़कंप मचा, दीपक खुद को संभाल भी नही पाए
5 मिनट में 4 बातें बोल के वापस लौटे कमलनाथ
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की राजनीति में पिछले एक माह से जारी पार्टी परिवर्तन के घमासान में मंगलवार की शाम एक नया मोड़ आया जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद पांच विधायकों के साथ अचानक रोहना पहुंच गए। कमलनाथ को रोहना में देखते ही रोहना दरबार में हड़कंप मच गया। हालांकि कमलनाथ रोहना मैं केवल 5-10 मिनट ही रुके लेकिन इस दौरान दीपक सक्सेना खुद को संभाल भी नहीं पाए। कमलनाथ ने केवल कुछ शब्द बोलकर वहां से रवानगी की ले ली। सूत्रों की माने तो कमलनाथ ने दीपक सक्सेना से कहा कि पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बनोगे या सुदामा बने रहोगे यह तुमको तय करना है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पांचो विधायक रोहना पहुंचे थे इस दौरान अचानक कमलनाथ को देखकर दीपक सक्सेना भी हतप्रभ रह गए दरअसल दीपक सक्सेना के भाजपा में जाने के चर्चे पिछले लगभग 15 दिनों से चल रहे हैं। और इसी बीच दीपक के भाजपा में जाने की सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। किसी भी दिन इस बात पर मोहर लगा सकती है कि दीपक भाजपा के हो गए हैं।इसी बीच कमलनाथ ने मंगलवार को अपने सबसे पुराने साथी दीपक सक्सेना को मनाने का एक और प्रयास किया है कमलनाथ ने अपने संबंधों का हवाला देते हुए उन्हें चंद बातें कही और उठकर निकल गए।

कमलनाथ के रोहना से निकलते ही फूली दीपक सांसे
दीपक सक्सेना के छोटे बेटे चुनमुन के भाजपा में जाने के बाद दीपक सक्सेना यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वह कमलनाथ का साथ दे या छोटे बेटे की जिद पर भाजपा ज्वाइन कर ले। हालांकि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और कमलनाथ व नकुलनाथ के साथ रैली में भी शामिल नहीं हुए। वे लगभग कांग्रेस और कमलनाथ से दूर हो चुके हैं। बताया जाता है कि अचानक कमलनाथ के पहुंचने के बाद और अचानक उठकर चले जाने के बाद दीपक सक्सेना की सांस भूल गई। दीपक सक्सेना कमलनाथ को कोई जवाब तक नहीं दे पाए और ना ही उन्हें रोक पाए। अब देखना यह है कि कमलनाथ का यह प्रयास कितना रंग लाता है क्या दीपक सक्सेना अपने पुराने संबंधों पर टिके रहते हैं या अन्य मौका परस्तों की तरह भाजपा का दामन थाम लेते हैं।
रोहना से निकलकर सीधे सिमरिया पहुंचे कमलनाथ
रोहना से निकलने के बाद कमलनाथ सीधे सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भ ग्रह में सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन करने के बाद हनुमान जी और श्री राम भगवान का भी पूजन किया उसके बाद कमलनाथ शिकारपुर के लिए रवाना हो गए।
…..अविनाश सिंह
9406725725









