नकुलनाथ के समर्थन में आए आदिवासी नेता व पूर्व विधायक
कहा जो जा रहे अकेले जा रहे कार्यकर्ता आज भी कमलनाथ के साथ
छिंदवाड़ा। आदिवासियों के अपमान को लेकर किया जा रहे दुष्प्रचार के मामले में पूर्व विधायक और आदिवासी नेता जतन उईके ने कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ ही कांग्रेस का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा से आदिवासियों के जल जंगल और जमीन की रक्षा की है। जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं वह धोखेबाज हैं उन्होंने साफ कहा की राजा कमलेश शाह को कमलनाथ जी ने चार बार विधानसभा की टिकट दी। जिसमें से एक बार वे चुनाव हारे। इतना ही नहीं बल्कि राजाखोह जैसे गांव के रहने वाले विक्रम आहके को कमलनाथ ने शहर लाकर महापौर बना दिया यह भी आदिवासियों का सबसे बड़ा सम्मान है। कमलनाथ और नकुलनाथ पर यह आरोप लगाना गलत है कि उन्होंने आदिवासियों का अपमान किया है। बल्कि जो लोग भाजपा में गए हैं वह खुद कमलनाथ और जनता के साथ धोखेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने उन्हें चुनकर विधायक और महापौर बनाया है।
खरीद फरोख्त और दबाव की राजनीति कर रही भाजपा
पूर्व विधायक जतन उईके ने कहा कि 2014 के बाद से देश में खरीद फरोख्त और दबाव की राजनीति शुरू हो गई किसी के साथ भी दबाव बनाया जा रहा है। किसी की नब्ज दबाई जा रही है। और खरीद फरोख्त कर सरकार बना ली जा रही है। यह काम कांग्रेस में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा यह बीजेपी के चाल चरित्र और चेहरा सभी को पता है।
कमलनाथ ने अखरी छोर के व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाया
जतन उईके ने कमलनाथ की तारीफ करते हुए साफ कहां की कमलनाथ जी ने आखिरी छोर के व्यक्ति को भी देखा है। चाहे वह इलाज की बात हो चाहे बच्चों को नौकरी लगने की बात हो। कई कंपनियों में कमलनाथ जी के कहने पर जिले भर के बच्चों की और आदिवासी बच्चों की भी नौकरी लगी। हर क्षेत्र में कमलनाथ जी ने काम किया और यह जिले की जनता जानती है। जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए वो नेता है या कारोबारी है सब में खामियां हैं इसलिए कांग्रेस छोड़ रहे हैं।
न्यूज….अविनाश सिंह
9406725725