23 अभ्यर्थियों ने भरा था नामांकन, आज 8 ने वापस लिए नाम
मुख्य प्रतिद्वंदी रहेंगे कांग्रेस बीजेपी के प्रत्याशी
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 में छिंदवाड़ा संसदीय सीट से अब 15 प्रत्याशी मैदान में हैं । नामांकन प्रक्रिया में 23 प्रत्याशियों ने लोकसभा सीट छिंदवाड़ा क्रमांक 16 के लिए नामांकन दाखिल किए थे। आज नाम वापसी के आखिरी दिन 8 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। अब लोकसभा निर्वाचन के लिए छिंदवाड़ा से 15 प्रत्याशी मैदान में है जिनके बीच चुनाव होगा और इन 15 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया जाएगा।
छिंदवाड़ा से हमेशा की तरह इस बार भी प्रमुख मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच ही होने की संभावना है। हालांकि गोंडवाना से भी एक प्रत्याशी मैदान में है जो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। कांग्रेस से यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से वर्तमान सांसद नकुलनाथ प्रत्याशी है वही भाजपा ने दो बार छिंदवाड़ा विधानसभा चुनाव हार चुके विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है। इस चुनाव में भी मुख्य मुकाबला इन दो प्रतिद्वंदियों के बीच ही होने की संभावना है। इसके अलावा गोंडवाना से अमरवाड़ा क्षेत्र के देवराम भलावी भी चुनाव मैदान में हैं। दरअसल छिंदवाड़ा लोकसभा में लगभग 40% मतदाता आदिवासी है जो चुनाव में निर्णायक की भूमिका में रहते हैं।
बाइट – शिलेंद्र सिंह कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी