विधायक कमलेश शाह से बड़े नुकसान की संभावना
कमलनाथ के करीबी रहे, लेकिन से नकुलनाथ मतभेद
छिंदवाड़ा। अपने ही गढ़ में कमलनाथ को एक और बड़ा झटका लगने की संभावना बढ़ गई है। कांग्रेस से विधायक राजा कमलेश शाह अपनी पत्नी माधवी शाह के साथ भोपाल पहुंच गए हैं। सूत्रों की माने तो कमलेश शाह भोपाल भाजपा कार्यालय में भाजपा का दामन थाम सकते हैं । ऐसा हुआ तो यह कमलनाथ के लिए बड़ा नुकसान साबित होगा । राजा कमलेश शाह बड़े आदिवासी वोट बैंक को लीड करते हैं। जिसका नुकसान नकुलनाथ को उठाना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह अपनी पत्नी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष माधवी शाह के साथ भाजपा ज्वाइन करने भोपाल पहुंच गए। कुछ देर पहले ही उनके प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने की खबर भी आ गई है। अब तक बीजेपी ज्वाइन करने वालों में कमलनाथ के लिए सबसे बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। क्योंकि कांग्रेस आदिवासी वोट बैंक के सहारे ही चुनाव लड़ने और जीत का दावा कर करने की स्थिति में आई है। कमलेश शाह बीजेपी में जाते हैं तो हर्रई क्षेत्र का एक बड़ा आदिवासी वर्ग उनके कहने पर मतदान को प्रभावित कर सकता है। फिलहाल उनके भाजपा में ज्वाइन करने की खबर का इंतजार सभी कर रहे हैं।
अमरवाड़ा विधानसभा से बनाई जीत की हैट्रिक
हरि जागीर राजघराने के कुंवर कमलेश प्रताप शाह का संबंध आदिवासी राजघराने से है। और हर्रई क्षेत्र में उनकी पैठ भी एक राजा की तरह ही है। कमलेश शाह कांग्रेस से लगातार तीसरी बार 2023 में विधायक बने इसके पहले 2018 में और उसके पहले 2013 में वे अमर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए अब वह भाजपा का दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं।
कमलनाथ के करीबी, लेकिन नकुलनाथ से मतभेद रहे
अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह कमलनाथ के बड़े करीबी और विश्वास पात्र माने जाने वाले नेताओं में से एक रहे हैं। कमलनाथ के लिए वह हमेशा ही समर्पित रहे लेकिन नकुलनाथ से कई बार उनके मतभेद भी उजागर हुए हैं। संभावना यही जताई जा रही है कि इन्हीं मतभेदों के कारण कमलेश शाह बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। हालांकि इसके पहले हर्रई में कमलेश शाह के करीबी कई लोग पहले ही भाजपा में जा चुके हैं।