दीपक ने गले लगाकर किया भाजपा नेताओं का स्वागत
परिवार ने की अगवानी, कमलनाथ का साथ लगभग छूटा
छिंदवाड़ा। आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि रोहना में दीपक सक्सेना के घर मुख्यमंत्री और दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बीडी शर्मा का भव्य स्वागत हुआ। दीपक सक्सेना ने खुद गले मिलकर और फूल माला पहनाकर नेताओं का स्वागत किया और पूरे परिवार ने भाजपा नेताओं की अगवानी की।
अजय चुनमुन सक्सेना के भाजपा में जाने के बाद दीपक सक्सेना की स्थिति संशय की हो गई है। दीपक सक्सेना भी भाजपा में जाएंगे लेकिन अभी वक्त तय नहीं है। जैसा की अनुमान था कि बुधवार को मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा आगमन पर दीपक सक्सेना भाजपा का दामन थाम सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ हालांकि मुख्यमंत्री खुद दीपक सक्सेना से मिलने उनके घर पहुंच गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा कैबिनेट मंत्री पहलाद पटेल और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गज नेता भी दीपक सक्सेना के घर पहुंचे।
मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं की इस मेल मुलाकात से एक बात साफ हो गई है की अधिकृत रूप से भले ही दीपक सक्सेना भाजपा के नहीं हुए हैं लेकिन अब वह कांग्रेस के भी नहीं है। और कहीं ना कहीं भाजपा के प्रति प्रेम उनके 45 साल के विश्वास को डिगा रहा है। यह साफ हो गया है कि अब दीपक का साथ कमलनाथ से छूट चुका है। रोहना में लगभग आधा घंटा नेताओं ने दीपक सक्सेना से अकेले में चर्चा की और उसके बाद यह कह कर चले गए की यह एक औपचारिक मुलाकात थी हालांकि इस मुलाकात के मायने कुछ और ही निकल रहे हैं।
अपने ही घर में जय सक्सेना नहीं आए नजर
पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना के बड़े बेटे और रोहन सरपंच जय सक्सेना इस पूरे घटनाक्रम में कहीं नजर नहीं आए। भाजपा के बड़े नेता उनके घर पहुंचे जरूर लेकिन जय सक्सेना की मुलाकात उनसे नहीं हो पाई। जय सक्सेना पहले ही यह बात साफ कर चुके हैं कि वह कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ है और उन्हीं के साथ रहेंगे। अजय चुनमुन सक्सेना ने भी अपने पिता के भाजपा में जाने की बात को लेकर कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा। मेरा व्यक्तिगत निर्णय था इसलिए मैंने भाजपा ज्वाइन की है और जिस तरह से उनके पिता की अनदेखी हो रही है उसके चलते नकुलनाथ के नेतृत्व में कई कांग्रेसियों का भाजपा में जाना तय हुआ है।