Home राजनीति विवेक बंटी साहू आज दाखिल करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री रहेंगे साथ

विवेक बंटी साहू आज दाखिल करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री रहेंगे साथ

दशहरा मैदान में होगी विशाल जनसभा,

प्रदेश अध्यक्ष सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू आज मुख्यमंत्री के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री विवेक बंटी साहू के साथ रहेंगे और उसके बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। छिंदवाड़ा में अब लोकसभा चुनाव का पर चढ़ने लगा है भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने के लिए खुद मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा पहुंचेंगे इसके पहले ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी सहित अन्य दिग्गज नेता छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं । दोपहर लगभग 1:00 बजे बंटी साहू अपना नामांकन जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में दाखिल करेंगे । इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। आज के कार्यक्रमों में दशहरा मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।