भारी भीड़ के बीच जनता का आशीर्वाद लेने निकला नाथ परिवार
जनसभा में भी उमड़ा जन सैलाब, पूरे जिले से कार्यकर्ता पहुंचे
छिंदवाड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी सांसद नकुलनाथ की नामांकन रैली श्याम टॉकीज क्षेत्र में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद निकल गई। हजारों लोगों के साथ नाथ परिवार जनता का आशीर्वाद लेने शहर में निकला है। लेकिन वादा करने के बाद भी पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना रैली में कहीं नजर नहीं आए। जबकि हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ नकुलनाथ और कमलनाथ के आगे पीछे चलती नजर आ रही है। रैली के बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग शिंगार भी रैली में शामिल हो गए।
नकुलनाथ नामांकन दाखिल करने के बाद सीधे नामांकन रैली में पहुंचे और नाथ परिवार एक रथ पर सवार होकर निकला। रैली में हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली इतना ही नहीं सभा स्थल मानसरोवर कांप्लेक्स के पास भी हजारों लोग शामिल होते दिखाई दिए। लगातार जिले भर से गाड़ियां छिंदवाड़ा पहुंच रही है जो जनसभा में शामिल होगी इस जनसभा में और नामांकन रैली में जीतू पटवारी भी हिस्सा बने हैं इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष गोविंद राय, अमित सक्सेना, विधायक सुनील उइके , सोहन वाल्मिक, निलेश उईके जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार, नगर निगम अध्यक्ष विक्रम आह्के, निगम अध्यक्ष सोनू मांगो सहित सैकड़ो कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी इस रैली में शामिल हुए।
जय सक्सेना सुबह से नाथ परिवार के साथ
पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना के बेटे अजय चुनमुन सक्सेना के भाजपा ज्वाइन करने के बाद सक्सेना परिवार अलग-अलग नजर आ रहा है। दीपक सक्सेना ने कमलनाथ के साथ सोमवार की रात लगभग आधे घंटे बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे नामांकन रैली में शामिल होंगे। उसके बाद भी दीपक सक्सेना नामांकन रैली में शामिल नहीं हुई। लेकिन दीपक सक्सेना के बड़े बेटे जय सक्सेना जो रोहन से सरपंच हैं। वे सुबह से ही नाथ परिवार के साथ शिकारपुर मंदिर में पूजा करने के बाद कमलनाथ और जय सक्सेना की काफी देर बातचीत भी हुई उसके बाद जय सक्सेना नामांकन रैली में भी पहुंचे।