सांसद नकुलनाथ की तबियत बिगड़ी, चल रहा उपचार
जिले भर में आयोजित चुनावी सभाओं को कैंसल करना पड़ा
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है आचार संहिता लग गई है और छिंदवाड़ा जिले में पहले चरण में ही 19 अप्रैल को चुनाव इन हालात में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 16 से खड़े होने वाले प्रत्याशियों के लिए अब एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है। जिसके चलते घोषित हो चुके प्रत्याशी अब एड़ी चोटी का जोर संपर्क सभाओं एवं लोगों से मेलजोल में लगा रहे हैं। व्यस्तताओं के बीच जिले के सांसद नकुलनाथ की तबीयत बिगड़ने की सूचना सूत्रों से प्राप्त हो रही है। बताया जा रहा है कि चुनावी व्यस्तताओं के चलते नकुलनाथ लगातार पिछले 10 दिनों से जिले भर में प्रचार कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बुधवार को भी उनके कई कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित थे लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने के बाद नकुलनाथ के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। हालांकि तबीयत खराब होने की जानकारी अधिकृत सूत्रों से नहीं मिली कहां जा रहा है कि स्वास्थ्य में गड़बड़ी के चलते सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं।
हर्रई क्षेत्र में थी सभाएं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात
बुधवार को जिले के सांसद और लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ के संपर्क और जनसभाओं के कार्यक्रम हर्रई क्षेत्र में आयोजित थे। बुधवार को कई क्षेत्रों में नकुलनाथ चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले थे और कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन से मुलाकात भी करना प्रस्तावित था लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण हर्रई क्षेत्र में आयोजित सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कारण बताया हेलीकॉप्टर खराब
नकुलनाथ के स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिले के हर्रई क्षेत्र में सभी चुनावी सभाएं और कार्यक्रम रद्द करने के संबंध में जब जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकते से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण यह सभाएं रद्द की गई हालांकि एक दिन पहले भी मौसम खराब होने के करण कुछ सभाओं को रद्द किया गया था लेकिन जैसे ही मौसम खोल तो बची हुई सभाओं और कार्यक्रम में नकुलनाथ शामिल हुए। लेकिन सूत्रों की माने तो नकुलनाथ को बुखार होने के कारण कार्यक्रम रद्द किए गए।