Home Blog पार्षदों को भोजन में बुलाया और नही खिला पाए खाना

पार्षदों को भोजन में बुलाया और नही खिला पाए खाना

बुरे फंसे नेताजी….

मंत्री जी भोजन करके निकल गए, और खत्म हो गया खाना

शहर के एक नेता ने रखा था घर में खाना, पार्षद लौटे भूखे

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़े मंत्री शहर में आ रहे हैं और इन मंत्री और दबंग नेताओं से अपने संपर्क बढ़ाने के लिए कई नेता कतार में खड़े रहते हैं। कोई रात्रि भोज का आयोजन करवाता है तो कोई दिन के खाने पर मंत्री जी को बुलाता है लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है कि नेताओं को शर्मिंदा होना पड़ जाता है।

ऐसा ही एक रोचक मामला मंगलवार की रात एक नेता के घर रात्रि भोज में घटित हुआ । दरअसल शहर की राजनीति करने वाले इन नेताजी ने मंत्री जी के लिए मंगलवार दिन में भोजन का आयोजन किया था। क्योंकि नेताजी शहरी नेतागिरी करते हैं तो उन्होंने भोजन में शहर के भाजपा पार्षदों को भी बुलवाया वे पार्षद भी बुलाए गए जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हैं।

अब हुआ यूं की मंत्री जी और उनके काफिले के स्वागत में भोजन शुरू किया गया। मंत्री जी के साथ कई लोग भोजन में शामिल भी हुए।  समस्या उस समय खड़ी हो गई जब मंत्री जी तो भोजन करके निकल गए लेकिन जो पार्षद भोजन में बुलाए गए थे उनके लिए खाना नहीं बचा। अब भोजन का आयोजन करने वाले नेताजी करते भी क्या। जीतने लोगों का भोजन बना था उतने तो मंत्री जी के साथ ही खाकर निकल गए। अब समय पर भोजन बनाना भी मुश्किल था तो इस समस्या से निपटने के लिए नेताजी ने खुद ही पार्षदों से निवेदन किया और अपने हालात बताएं तो पार्षदों ने भी परिस्थिति को समझकर नेताजी का सहयोग किया। हालांकि ये हालत अप्रत्याशित बन गए क्योंकि बिन बुलाए लोग भी मंत्री जी के साथ रात्रि भोज में शामिल हो गए।