Home अपना शहर नेताजी को नही मिली वरिष्ठ नेता घर में एंट्री

नेताजी को नही मिली वरिष्ठ नेता घर में एंट्री

चुनावी चुटकी….

मंत्री और सांसद अंदर बैठकर करते रहे नाश्ता

वरिष्ठ नेता ने किया व्यक्तिगत सहयोग से इंकार

छिंदवाड़ा। जिले में लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस कांग्रेसी नेताओं के पलायन से परेशान है तो वहीं भाजपा नाराज वरिष्ठ खेमे को साधने में पसीना बहा रही है। ऐसा ही एक वरिष्ठ और कद्दावर नेता को साधने पहुंचे कैबिनेट मंत्री और लोकसभा प्रभारी सांसद के प्रयास में देखने को मिला जब नेताजी को वरिष्ठ नेता ने अपने घर में ही एंट्री नहीं दी।

दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि जिले में मौजूद कैबिनेट मंत्री लगातार दो दिनों से वरिष्ठ भाजपा नेताओं को मानने का प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रयास के चलते कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद कविता पाटीदार एक वरिष्ठ नेता के घर नेताजी के साथ पहुंचे। वरिष्ठ नेता और जिले के सर्वमान्य भाजपा नेता ने मंत्री जी और सांसद महोदया का तो पूरे जोशो खरोश से स्वागत किया लेकिन साथ पहुंचे नेता जी को अपने घर में एंट्री देने से मना कर दिया। मंत्री जी के मुंह पर ही वरिष्ठ नेता ने साफ कहा कि जिसने मुझे सरेआम गालियां दी हो उसके लिए मेरे घर के दरवाजे बंद हैं।

हालांकि नेता जी को बाहर करने के बाद मंत्री जी और सांसद महोदया ने वरिष्ठ नेता के घर चाय नाश्ता किया और उन्हें मानने का प्रयास किया लेकिन सूत्रों की माने तो उन्हें मुंह फट वरिष्ठ नेता के घर से निराशा ही हाथ लगी है और उन्होंने व्यक्तिगत सहयोग से इंकार कर दिया।