Home अपना शहर बारिश ओला वृष्टि से किसान बर्बाद, जिले के कई हिस्सों में गिरे...

बारिश ओला वृष्टि से किसान बर्बाद, जिले के कई हिस्सों में गिरे ओले

अमरवाड़ा के सिंगोड़ी के आसपास सबसे ज्यादा नुकसान

ओला गिरने से खेतों में बनी बर्फ की चादर

छिंदवाड़ा। जिले में बीते दो दिनों से हो रही तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। जिले के कई हिस्सों में गेहूं की फसल अब भी खेतों में पड़ी हुई है और इसी बीच तेज बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। सोमवार को हुई तेज बारिश और आंधी तूफान के बाद मंगलवार को भी जिले में आंधी तूफान के साथ जुन्नारदेव अमरवाड़ा सहित कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। सिंगोड़ी और उसके आसपास के ग्रामों में तो ओलावृष्टि से खेतों में बर्फ की चादर बन गई। आपको बता दें कि जिले में अब भी गेहूं की कटाई जारी है और कटी हुई फसल खेतों में पड़ी हुई है ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। किसानों को केवल वही फसल मिल पाई जो अब तक काटने के बाद उनके घर पहुंच चुकी है। किसानों की माने तो इस ओलावृष्टि से 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

अमरवाड़ा क्षेत्र में मकानों की छत टूटी
अमरवाड़ा विधानसभा में हुई ओलावृष्टि इतनी भीषण थी की कई मकानों की छत ओलावृष्टि के कारण टूट गई और इन घरों में बर्फ और पानी अंदर तक घुस गया इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा ओलावृष्टि हुई है।

बारिश और ओला वृष्टि से सब्जियों की फसल भी बर्बाद

सोमवार और मंगलवार को ही तेज तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद जिले में सब्जियों की फसल भी बर्बाद हो गई है दरअसल सब्जियों के लिए अपनी सीमित मात्रा में लगता है और वही किसान सब्जियों को आते हैं जिनके पास पानी की व्यवस्था होती है लेकिन तेज बारिश आंधी तूफान और ओलावृष्टि ने पूरे जिले में सब्जी की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है और सब्जी किस भी बर्बाद हुए अब सब्जियों के दाम भी आसमान छुएंगे जिससे महंगाई बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई है।

किसानों पर दोहरी मार, सहकारी बैंक भेज रहा कुर्की नोटिस

जिले भर के किसानों पर यह अब दोहरी मार पड़ने लगी है एक तरफ किस बारिश और रुलाव दृष्टि से बर्बाद हो रहे हैं। और दूसरी तरफ सहकारी बैंक के बकायादार किसानों को सहकारी बैंक कुर्की नोटिस भेज रहा है। दरअसल 2018 के बाद से लगातार कई किसान सहकारी बैंक से डिफाल्टर चल रहे और उन्हें सरकार की तरफ से कोई खास राहत अब तक नहीं दी गई है।  अलावा इसके सहकारी बैंक मार्च के पहले से ही इन किसानों को कुर्की नोटिस भेजने लगा है जिससे किसान मुश्किल में आ गए हैं। अब फसल बर्बाद होने के बाद किसानों का बकाया ऋण चुकाना भी नामुमकिन हो गया है।