मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली
मतदान केंद्रों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
छिंदवाड़ा। मंगलवार को निगम सभाकक्ष में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय अधिकारी – कर्मचारियों की चुनाव की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली और दिशा निर्देश दिए। लोकसभा निर्वाचन-2024 की प्रकिया प्रारंभ होकर आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है, अतः समस्त जोनल अधिकारी एवं वार्ड उपयंत्री किसी भी प्रकार का नया कार्य प्रारंभ नही करेंगे अन्यथा की स्थिति में वे स्वयं उत्तरदायी रहेंगे। मतदान केदो की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जाएगी और मतदान केदो में हर व्यवस्था का जायजा लगातार लेकर जो वहां कमियां हैं उन्हें मतदान से पहले ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
नगरीय क्षेत्र के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग होनी है, अतः ऐसे मतदान केन्द्रों में समुचित विद्युत व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित करे। इसके अलावा चुनाव संबंधी अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है नगर निगम कमिश्नर चंद्र प्रकाश राय ने साफ कर दिया है कि निर्वाचन संबंधी व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मतदान केदो में होने वाले मतदान के एक दिन पहले ही वहां मतदान के लिए समुचित व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया जाएगा।
राजस्व वसूली के निर्देश दिए, देना होगा संपत्ति कर व जलकर
नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश नारायण शहर में राजस्व वसूली को लेकर भी निर्देश जारी किए उन्होंने कहा है कि संपत्ति कर, जलकर, दुकान किराया, दुकान प्रीमियम एवं लीज की बकाया राशि जमा करवाने के निर्देश बैठक में दिए गए।