915 अधिवक्ता करेंगे अपने मत का प्रयोग
निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया कार्यक्रम
छिंदवाड़ा। जिला अधिवक्ता संघ के दिवार्षिक चुनाव आगामी 5 नवंबर को संपन्न कराए जाएंगे । इस संबंध में सोमवार को निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता बीएस ठाकुर ने कार्यक्रम जारी किया है । 14 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही चुनाव का निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिलाअधिवक्ता संघ चुनाव के निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता बी एस ठाकुर ने बताया कि पिछले कई महीनो से लंबित जिलाअधिवक्ता संघ के चुनाव अब आगामी 5 नवंबर को संपन्न कराए जाएंगे। इसके पहले जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्, सचिव, सहसचिव, वित्त सचिव और पुस्तकालय सचिव के पदों के साथ ही कार्यकारिणी के 9 सदस्यों के पदों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति 15 अक्टूबर मंगलवार से 17 अक्टूबर गुरुवार तक दोपहर 12:00 बजे से लेकर 5:00 तक की जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की स्वींक्षा 18 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न होगी। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के लिए 21 व 22 अक्टूबर का दिन तय किया गया है। इसके बाद बचे हुए अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 23 अक्टूबर को किया जाएगा । अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद आवश्यक होने पर 5 नवंबर को जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे जिसकी मतगणना अगले दिन 6 नवंबर को होगी।
मतदाता सूची का प्रकाशन, 915 अधिवक्ता होंगे मतदाता
निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता बीएस ठाकुर ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कुल 915 मतदाता अधिवक्ता जिलाअधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए मतदान करेंगे । निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी बीएस ठाकुर सहित सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता राजेश मोहने, रतन लाल ठाकुर, अरुण शुक्ला, सुदेश तिवारी, राजन मालवी, प्रीति सिंह, गौरव भारद्वाज और विपेन्द्र सिंह बैंस के द्वारा संपन्न कराई जाएगी।
बार रूम न्यूज…अविनाश सिंह
9406725725