अकुशल मजदूरों से भूमिगत खदान में मजदूरी के आरोप
50 लाख मुआवजे की मांग, विधायक और भाजपा जिला महामंत्री ने किया समर्थन
सौंसर। कृष्णा पिंग मैगनीज खदान में हुए हादसे के बाद गुरुवार को मृतक मजदूर के परिजनों ने खदान के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस प्रदर्शन में सौंसर विधायक विजय चौरे सहित भाजपा के जिला मंत्री राहुल मोहोड़ भी प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद रहे। कृष्णा पिंग भूमिगत खदान से मैंगनीज निकाला जाता है और इस खदान में सैकड़ो मजदूर काम करते हैं। इस हादसे के बाद खदान में अकुशल मजदूरों से भूमिगत मैगज़ीन निकालने का काम कराने का मामला उजागर हुआ है। नियमों के अनुसार भूमिगत खदानों में अकुशल मजदूरों से बाहरी मजदूरी कराई जा सकती है लेकिन मैंगनीज निकालना जैसा काम केवल कुशल मजदूर से ही कराया जा सकता है। मैंगनीज खदान के संचालक मजदूरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह नजर आए।
खदान धंसने से हुई मजदूर की मौत के बाद गुरुवार को मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया और 50 लख रुपए मुआवजे की मांग की है। हालांकि प्रशासन ने मजदूरों को समझाइश दी है और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
मामला सीधा नही, प्रशासन भी लापरवाह
कृष्णा पिंग मैगनीज खदान में हुए हादसे का मामला इतना सीधा नहीं है जितना दिखाई दे रहा है। दरअसल इस हादसे में खदान में चल रहे अवैध उत्खनन की भी पोल खोल कर रख दी है। बताया जा रहा है कि खदान संचालक उस जगह पर भी मैंगनीज निकाल रहे हैं जहां की अनुमति अब तक उन्हें मिली ही नहीं है। यह शिकायतें कई बार क्षेत्रीय प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन अब तक ना ही खदान के लिए आवंटित जगह की नपाई की गई है और ना ही उसे जगह को मुक्त कराया गया है जो जमीन आवंटित ही नहीं है।