Home अपराध *मैगनीज खदान धंसी एक मजदूर की मौत, दो गंभीर*

*मैगनीज खदान धंसी एक मजदूर की मौत, दो गंभीर*

*अंडरग्राउंड खदान में कर रहे थे मेगनीज खनन*

अंडरग्राउंड खदान में सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल

छिन्दवाड़ा:- सौंसर से के रामपेठ रामाकोना क्षेत्र में संचालित कृष्णा पिंग कच्चीढाना मैगनीज खदान धंसने से 1 मजदूर की मौत हो गई। 2 मजदूर गम्भीर घायल है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन गम्भीर घायल मजदूरों को इलाज के लिए सौंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई, दो घायलों को नागपुर रैफर किया है। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से इस मैगनीज खदान में अव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थी, जिस पर प्रबन्धन ने ध्यान नहीं दिया।

शाम करीब 6 बजे जब यह हादसा हुआ तब खदान में 30 से 40 मजदूर काम कर रहे थे। बाकी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि तीन मजदूर फंस गए थे, जिन्हें बाद में निकाला गया।

इस खदान को लेकर पिछले कई दिनों से शिकायतें हो रही हैं। यहां मजदूरों की सुरक्षा को लेकर भी लापरवाही सामने आई है तो वहीं खदान में खनन क्षेत्र की अनुमति पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं ।