वन विभाग ने कराया पोस्ट मार्टम, रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा राज
चौरई रेंज में बदलापार के पास मिला था तेंदुए का शव,
प्रवीण कटकर।
छिंदवाड़ा। चौरई रेंज में तेंदुए और बाघ के बीच हुए संघर्ष में तेंदुए की मौत हुई यह कहना है पूर्व वन मंडल के अधिकारियों का। चौरई रेंज के ग्राम बदलापार के पास मंगलवार की शाम तेंदूए का शव मिला था। सूचना मौके पर पहुंचकर वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया । पूर्व वनमण्डल के रेंज चौरई के ग्राम बदलापार और हिर्री के पास बने नाले के पास लगभग 3 वर्षीय मादा तेंदुआ मृत अवस्था मे मिलने से हंडकप मच गया था।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिस स्थान पर तेंदुआ का शव मिला था उससे कुछ दूरी पर ही बाघ के पगमार्क वन विभाग को नजर आए हैं। और उस स्थान के पास एक नाला भी नजर आया है। जिस अवस्था मे तेंदुआ का शव नजर आ रहा है उससे वन विभाग के अधिकारी अनुमान लगा रहे है कि तेंदुआ और बाघ की आपसी भिड़त के कारण तेंदुए की मौत हुई है । वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष तेंदुए का पीएम कराया गया है।अब वन विभाग का अधिकारीयो को तेंदुए की पीएम रिपोर्ट आने का इंतज़ार है।
शिकार की संभावना से किया इंकार
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदूए के शिकार की संभावना दूर-दूर तक नजर नही आ रही है। जिस हालात में मादा तेंदुए का शव मिला है। और मौके के निरीक्षण के बाद प्रथम दृश्यता बाघ और तेंदुए के आपसी संघर्ष से ही तेंदुए की मौत की संभावना जताई जा रही है ।
क्या कहते हैं अधिकारी….
आज सुबह के वक्त वन विभाग के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया गया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ मौत का मुख्य वजह सामने आएगी
विजेंद्र श्रीवास्तव
डीएफओ पूर्व वनमण्डल