10 बच्चे अब भी एडमिट, हालत नाजुक
अचानक बुखार के बाद किडनी में आया फॉल्ट
छिंदवाड़ा। परासिया विधानसभा क्षेत्र के कोयलांचल में किडनी फेलियर से अब तक पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। इन मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आखिर अचानक बच्चों को किडनी की बीमारी कैसे हो गई। बड़ी बात यह है कि 15 दिन पहले महज एक हफ्ते के दौरान अचानक बच्चों को बुखार आया और कई बच्चों की किडनी में समस्या आ गई। डॉक्टर समझ भी नहीं पाए और अचानक एक के बाद एक तीन बच्चों की मौत हुई । उसके बाद से लेकर अब तक लगभग 15 से ज्यादा बच्चे किडनी फेलियर की समस्या से जूझ रहे हैं। जिनमें से पांच की मौत हो चुकी है अब भी 10 बच्चे छिंदवाड़ा जिला अस्पताल और नागपुर में उपचार करा रहे हैं। कुछ बच्चे तो सीधे नागपुर ही चले गए । अचानक किडनी फेल होने का यह मामला बड़ा ही अचंभित करने वाला है। इस मामले ने छिंदवाड़ा से दिल्ली तक स्वास्थ्य महकमे को हिला दिया है। आखिर बुखार के बाद सीधे किडनी फेलियर का मामला कैसे सामने आ रहा है। इस बात को लेकर भोपाल और दिल्ली की टीम जांच कर रही है। लेकिन अब तक किसी को भी यह बात समझ में नहीं आ रही है कि आखिर एक से 7 साल तक के बच्चों में या बीमारी कैसे अचानक आ गई। स्वास्थ्य विभाग भी मामले में कुछ भी नहीं कह पा रहा हैं। लेकिन पांच बच्चों की मौत और आठ बच्चों की गंभीर हालत ने कोयलांचल में हड़कंप मचा दिया है।
किडनी फेलियर के मामले केवल परासिया विधानसभा में
बच्चों को अचानक बुखार के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है। कई डॉक्टर यह बात समझ भी नहीं पा रहे हैं । हालांकि जिन डॉक्टरों को बच्चों की बीमारी समझ आई उन्होंने जब किडनी की जांच कराई तो उन्हें पता चला कि बच्चों की किडनी में गंभीर समस्या आ गई । जिसके चलते पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। बड़ी बात यह है कि 1 से 7 साल तक के बच्चों में आई इस बीमारी को अब तक केवल परासिया विधानसभा क्षेत्र में ही पाया गया है। इसके अलावा जिले के किसी भी क्षेत्र से ऐसी कोई खबर अब तक सामने नहीं आई है कि अचानक बुखार आने के बाद बच्चों की मौत हो गई। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ गया है कि आखिर यह बीमारी केवल परासिया क्षेत्र में ही क्यों देखने को मिली। या परासिया विधानसभा में कैसे पहुंची। जिले के अन्य हिस्सों में यह बीमारी अब तक नहीं है।
कोयलांचल के अलग – अलग क्षेत्रों में मिले मरीज
परासिया विधानसभा में अलग-अलग क्षेत्र में ऐसे मरीज पाए गए जिनमें या बीमारी देखने को मिली हर काम उसे समय मचा जब अचानक तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया स्वास्थ्य विभाग में जांच जरूर की लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग इस नतीजे पर नहीं पहुंचा है कि आखिर यह कौन सी बीमारी है जो सीधे किडनी पर अटैक कर रही है और इतनी गंभीर हो रही है कि बच्चों की सीधे मौत हो रही है परासिया क्षेत्र में पांच बच्चों की मौत हुई जिनमे दिव्यांश चंद्रवंशी 7 सांल डुडडी, अदनान खान 5 सांल न्यूटन, हेतांश सोनी 5.5 सांल उमरेठ, श्रेया यादव 18 महीने वार्ड 9 परासिया, उसेद 4 सांल वार्ड 5 परासिया की मौत हुई इसके अलावा 8 बच्चे रिधोरा से दो बच्चे, गायगोहन से एक, परासिया वार्ड 14 से एक, जाटाछपर से एक, दीघावानी से 2 बच्चे, बड़कुही कालोनी की बालिका एडमिट है। जिनमें से एक को नागपुर रेफर किया गया है।
बच्चों को फीवर आते ही चिकित्सक को दिखाने की सलाह
बच्चों में बुखार के बाद अचानक किडनी फेल्योर के मामले सामने आने के बाद सलाह दी जा रही है कि बच्चों को बुखार आने पर उसे गंभीरता से लें । जिन घरों में भी एक से सात या 10 साल तक के बच्चे हैं उन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन बच्चों को फीवर आ रहा है उन्हें तत्काल चिकित्सक को दिखाया जाना सबसे ज्यादा आवश्यक है। बीमारी को लेकर चिकित्सकों को भी निर्देश जारी किए गए की बच्चों को सीधे हैवी डोज न लगाकर उनके फीवर की निगरानी की जाए और सामान्य दवाई देकर फीवर कम किया जाए। साथ ही इस बात की निगरानी की जाए कि बच्चों में बुखार कम हो और किसी और तरह की शारीरिक समस्या ना आए।
सावधानी…Avinash Singh
9406725725/7697930555









