Home अपना शहर दर्शन विहार कॉलोनी : मेन गेट से सिवनी प्राण मोती की सड़क...

दर्शन विहार कॉलोनी : मेन गेट से सिवनी प्राण मोती की सड़क !

गजब है छिंदवाड़ा, कवर्ड कॉलोनी के नाम पर खुला धोखा

पार्क सड़क सब बेच दिया, फिर भी जिम्मेदार विभाग मौन

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा का कानून कुछ अलग ही चल रहा है । यहां जमीनों की कीमत आसमान छू रही है और इन जमीनों को अवैध तरीके से बेचकर भू माफिया करोड़ों रुपया कमा रहा है। आज भी हम बात कर रहे हैं सिवनी मार्ग पर पुराने कुंडीपुरा थाने के सामने मौजूद दर्शन विहार कॉलोनी की। बड़ी बात यह है कि रेरा अप्रूव्ड इस कॉलोनी मैं जब प्लाट बेचे गए तो खरीदारों से साफ कहा गया कि यह कवर्ड कॉलोनी है। यहां पर सारी सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि कॉलोनाइजर ने जो गेट कुंडीपुरा थाने के सामने मुख्य सड़क से कॉलोनी के लिए बनाया है। वह गेट कॉलोनी के नाम पर तो बना दिया गया लेकिन उस गेट से जाने वाली सड़क आगे शिवनी प्राण मोती तक जाती है । जब तक प्लाट बेचे गए तब तक वहां बाउंड्री वॉल बनी हुई थी। लेकिन जब ग्रामीणों ने विरोध जताया तो बाउंड्री वॉल तोड़ दी गई। और सड़क को मेन गेट से कॉलोनी के बीच से ग्रामीणों के लिए आम रास्ता बना दिया गया । इस तरह की खुलेआम धोखाधड़ी केवल छिंदवाड़ा में ही हो सकती है। जहां का प्रशासन गांधी जी की तीन मुद्राओं पर काम करता है । ना बुरा देखना है, ना बुरा सुनना है, और ना बुरा कहना है। इसका मतलब साफ है कि जिले के अधिकारी केवल प्रशासनिक सुख सुविधाओं के लिए जिले में पदस्थ हैं। सरकारी गाड़ियां, सरकारी बंगला, पूरा ऐशो आराम अधिकारियों को उनके अपने लिए मिला हुआ है।

मेन गेट से सिवनी प्राण मोती सड़क 👇

नक्शे में था एग्जिट प्वाइंट, कॉलोनाइजर ने दिया धोखा

दर्शन विहार कॉलोनी में जब कॉलोनाइजर ने कॉलोनी बनाकर उसमें प्लाट बेचना शुरू किया । तो इसके लिए एक नक्शा पास कराया गया। उस नक्शे में बाकायदा रोड, नाली, बिजली, पार्क, मंदिर सहित सब कुछ मौजूद था। लेकिन आज दर्शन विहार कॉलोनी में इसमें से कुछ भी नहीं है। इतना ही नहीं जो नक्शा अप्रूव किया गया उस नक्शे में शिवनी प्राण मोती सड़क का एग्जिट कॉलोनी के अंदर से दिखाया गया है। लेकिन कॉलोनाइजर ने वहां बाउंड्री वॉल बनाकर खरीदारों को धोखा दिया कि यह कवर्ड कॉलोनी है। जबकि नक्शे में साफ तौर पर कॉलोनी के मेन गेट से आगे शिवनी प्राण मोती की सड़क का एग्जिट दिखाई दे रहा है । बाउंड्री वॉल बनाकर खुलेआम धोखाधड़ी का यह अनोखा मामला है।

खुलेआम धोखाधड़ी… Avinash Singh
9406725725/7697930555