Home जिला वीर मेमोरियल फाउंडेशन 5 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए करेगा सहयोग

वीर मेमोरियल फाउंडेशन 5 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए करेगा सहयोग

दिसंबर में स्पेशल ट्रैकिंग कैंप, आदिवासियों के बीच

वीर मेमोरियल फाउंडेशन की त्रैमासिक विशेष बैठक आयोजित

छिंदवाड़ा। वीर मेमोरियल फाउंडेशन की त्रैमासिक विशेष बैठक आज पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न हुई। वीर मेमोरियल फाउंडेशन के फाउंडर रविकांत अहिरवार ने बताया कि बैठक में फाउंडेशन के आगामी चार महीनों की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान फाउंडेशन के सदस्यों ने निर्णय लिया कि आगामी एक वर्ष तक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित पांच आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को स्पर्धा में सम्मिलित होने के लिए फाउंडेशन सहायता करेगा। इसके अलावा आगामी 5 महीने सितम्बर से जनवरी तक फाउंडेशन अन्य खेल स्पर्धाएं, स्वास्थ्य, शिविर, रक्तदान शिविर आयोजित करने के साथ महिला आत्मरक्षा एवं सुरक्षा अभियान एवं स्कूलों में जागरूकता अभियान भी आयोजित करेगा। वीर मेमोरियल फाउंडेशन प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्तर की बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप, गरीब व प्रतिभाशाली बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर उपलब्ध कराना। आगामी 5 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर के साथ विशेष रक्तदान शिविर आयोजित होगा।

दिसंबर में आयोजित होगा दो दिवसीय ट्रैकिंग कैंप

दिसंबर माह में ट्रायवल क्षेत्रों में 2 दिवसीय ट्रैकिंग कैम्प का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय समस्याओं, स्वास्थ्य, संस्कृति और परंपराओं पर संवाद के साथ विभिन्न कल्चर एक्टिविटीज भी की जाएंगी। बैठक में संगठन के कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। इस विशेष बैठक में मुख्य रूप से कामता प्रसाद अहिरवार, हजारीलाल सोनी, डॉ. सुशील पटवा, प्रवीण नासेरी, नरेंद्र सोनारे, डॉ भानु , रविकांत अहिरवार, विजय गावंडे, राहुल दुबे, मनीष बत्रा, उज्ज्वल इंगले, जितेंद्र फटीक, विक्रांत अहिरवार, नीरज सनकत, अविनाश सिंह, सालिकराम चौकसे, युव अहिरवार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Social work… Avinash singh

9406725725/7697930555