Home राजनीति कांग्रेस – भाजपा आमने सामने, हल्का बल प्रयोग, वाटर कैनन नहीं हो...

कांग्रेस – भाजपा आमने सामने, हल्का बल प्रयोग, वाटर कैनन नहीं हो पाई शुरू !

भारी पुलिस बल के बीच प्रदर्शन, हल्का बल बल प्रयोग

जमकर हुई नारेबाजी, राजीव भवन के सामने पुतला दहन से रोका

छिंदवाड़ा। रविवार को छिंदवाड़ा में कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने आ गए। राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव के साथ भाजपा ने प्रदर्शन शुरू किया। तो कांग्रेस भी राजीव भवन के सामने जमा हो गई और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकते नेतृत्व किया। दोनों तरफ से जमकर नारे बजे हुई और एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। भाजपा ने राहुल गांधी और जीतू पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन किया तो वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वोट चोरी को लेकर भाजपा को घेरा। कांग्रेस बीजेपी की नारेबाजी के बीच भारी पुलिस बल तैनात किया गया । राजीव भवन के आसपास बैरिकेडिंग की गई ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो ।

भाजपा ने राहुल, जीतू और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

आखिरकार भाजपा ने दशहरा मैदान के सामने ही राहुल गांधी और जीतू पटवारी का पुतला फूंक दिया। वहीं कांग्रेस ने राजीव भवन के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भारी पुलिस बल के बीच फूंका है । लगभग 3:30 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन 5:00 बजे तक चलता रहा। इस बीच एहतियात के तौर पर महिला पुलिस और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। दोनों ही तरफ से महिला कार्यकर्ताओं की संख्या बहुत ज्यादा थी जिसके चलते अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया है।

राजीव भवन के सामने दहन की थी तैयारी, कांग्रेस का पुरजोर काउंटर

भाजपा कांग्रेस भवन के सामने राहुल गांधी, जीतू पटवारी और कमलनाथ का पुतला फूकने की तैयारी कर रही थी। इसके लिए भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा दशहरा मैदान के सामने जमा होने लगी। लेकिन जब कांग्रेस भी सामने आ गई तो पुलिस को दोनों ही पक्षों को अलग-अलग रोकना पड़ा। और भाजपा के प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन भी तेज हो गया। भाजपा राजीव भवन तक नहीं पहुंच पाई।

राजनैतिक प्रदर्शन… Avinash Singh
9406725725/7697930555