Home अपना शहर शराब, कबाब, शबाब और भूमाफिया – अधिकारियों की मौज – मस्ती!

शराब, कबाब, शबाब और भूमाफिया – अधिकारियों की मौज – मस्ती!

स्विमिंग पूल वाले रेस्टोरेंट में नागपुरी शबाब के साथ धमाचौकड़ी

नेता ने डांसर के लिए मचाया हंगामा तो अगली पार्टी का आश्वासन

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा शहर में अब तक दवा कंपनियां डॉक्टर्स के लिए, सीमेंट के डीलर अपने विक्रेताओं के लिए और कई कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए शराब और कबाब की पार्टियां आयोजित करती आई है। लेकिन अब छिंदवाड़ा शहर उस राह पर चल पड़ा है कि यहां भू माफिया, अधिकारियों के लिए शराब और कबाब ही नहीं बल्कि शबाब के साथ भी पार्टियां आयोजित करने लगा है । यूं तो यह मामला लगभग एक पखवाड़े पुराना है। जब नागपुर रोड के एक स्विमिंग पूल वाले होटल में भू माफिया की शराब, कबाब और शबाब वाली पार्टी का आयोजन हुआ। इस आयोजन में अकेले भू माफिया नहीं बल्कि कुछ जमीनों का कारोबार करने वाले नामचीन नेता और शहर के जमीनों से जुड़े अधिकारियों के साथ ही कुछ कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस पार्टी में बाकायदा डांसर बुलवाई गई और शबाब कबाब के साथ पार्टी में मौजूद भू माफिया, नेताओं और अधिकारियों ने बार डांस का मजा भी लिया।

प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो यहां मिनी कैबरे जैसे हालात पैदा हो गए थे। जिसे देखकर कई नेता भौचकके रह गए। एक नेताजी ने तो हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि यह बात बहुत दिन बाद बाहर आई। लेकिन जब हमने इस पार्टी का वीडियो देखा तो हमारी आंखें फटी की फटी रह गई। कि आखिर छिंदवाड़ा महानगरों की तर्ज पर चल ही पड़ा। अब तक युवक युवतियों के वीडियो सामने आते थे। लेकिन अब तो भू माफिया नेता और अधिकारी एक ही स्विमिंग पूल में नहाते नजर आ रहे हैं।

जब नेता जी ने डांसर के लिए मचाया हंगामा !

नागपुर रोड कैसे रेस्टोरेंट में आयोजित पार्टी में शराब और कबाब तो परोसे ही जा रहे थे। साथ में पार्टी के मेहमान डांस का लुफ्त भी उठा रहे थे । इसके लिए बाकायदा डांसर बुलाई गई थी । सूत्रों की मानने तो इसी दौरान जब पार्टी शबाब पर थी। तभी एक भू माफिया बनाम नेताजी डांसर को पाने के लिए उतारू हो गए। और हंगामा खड़ा कर दिया आखिरकार पार्टी के आयोजकों ने इस हंगामे के बीच नेताजी को समझाया की अगली बार आपके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। उसके बाद नेताजी शांत हुए। हालांकि पार्टी का आयोजन और पार्टी में मौजूद नेता, अधिकारियों ने इस पूरे मामले और पार्टी की बात को अब तक गुप्त रखा । लेकिन कभी ना कभी तो बात तो उजागर हो नहीं थी।

Episode – 2 /किसने आयोजित की पार्टी, कौन – कौन हुआ शामिल, किसने किया हंगामा सब कुछ जो आप जानना चाहते है। ( वीडियो )

रंगीन छिंदवाड़ा… Avinash Singh
9406725725/7697930555