Home अपराध चोरी के इरादे से घुसे चोरों ने कर दी ग्रामीण की हत्या

चोरी के इरादे से घुसे चोरों ने कर दी ग्रामीण की हत्या

15 दिन पहले चोरी हुआ था ट्रैक्टर, फिर हुई वारदात

पिपरिया के चोरों का जिले में आतंक, एक धराया

छिंदवाड़ा/परासिया। कोयलांचल में अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही। 15 दिन पहले जिस घर से एक ट्रैक्टर चोरी हुआ। उसी घर में दरम्यानी रात फिर से चोरों ने धावा बोला । और चोरों को पकड़ने की जद्दोजहद में आखिरकार एक ग्रामीण की जान चली गई। चोरों ने ग्रामीण पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि एक आरोपी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा है, जो पिपरिया बरेली क्षेत्र का रहने वाला है। यह मामला है परासिया थाना क्षेत्र के न्यूटन चौकी स्थित ग्राम बेलगांव का। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए चक्का जाम कर दिया है और भोपाल मार्ग जाम कर दिया है।

दरवाजा तोड़कर घुसे बीमार बुजुर्ग को पीटा

बताया जा रहा है कि रविवार सोमवार की दरम्यानी रात तीन आरोपी एक मकान का दरवाजा दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। मकान के अंदर मौजूद बीमार बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट की। हल्ला सुनकर जब लोग जमा होने लगे तो आरोपी वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने भी उनका पीछा किया इस दौरान एक आरोपी पकड़ लिया गया। लेकिन दूसरे आरोपी को पकड़ने के फेर में बुजुर्ग ग्रामीण के भाई पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालात में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया है।

ग्रामीणों में रोष ,भोपाल मार्ग पर किया चक्काजाम

दरम्यानी रात हुई इस वारदात को लेकर ग्रामीणों ने जमकर रोष व्याप्त है। बताया जा रहा है कि जिस ग्रामीण के घर हमला हुआ । 15 दिन पहले उसी के घर के सामने से ट्रैक्टर चोरी हुआ था। उसके बाद आज तक ट्रैक्टर का पता नहीं चला और फिर यह दूसरी वारदात सामने आई ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस को आड़े हाथों लिया है और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा मचाया है। समाचार लिखे जाने तक न्यूटन बेलगांव के पास छिंदवाड़ा – भोपाल मार्ग पर चक्का जाम किया गया है और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए थे ।

परासिया के दो , बरेली के एक आरोपी का नाम आया सामने

दरम्यानी रात हुए हमले के मामले में तीन आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें दो आरोपी परासिया के बताए जा रहे हैं जबकि तीसरा आरोपी रायसेन जिले के बरेली का बताया जा रहा है । जो पिपरिया के अंतर्गत आता है जो आरोपी पकड़ा गया है वह भी पिपरिया का ही बताया जा रहा है।

क्राइम फाइल… Avinash Singh
9406725725/7697930555