Home जिला तीन तस्वीरें : यूरिया के लिए किसानों का चक्काजाम और प्रशासन व...

तीन तस्वीरें : यूरिया के लिए किसानों का चक्काजाम और प्रशासन व नेताओं की तिरंगा यात्रा !

हकीकत और जश्न की तीन तस्वीरें वीडियो में देखें

एक माह से जिले में यूरिया के लिए मचा हाहाकार

छिंदवाड़ा । देश की स्वतंत्रता का महापर्व एक दिन बाद पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा और इसके लिए हर घर तिरंगा अभियान सरकार के निर्देश पर हर जिले में प्रदेश में और पूरे देश में चल रहा है। इस अभियान के तहत जहां प्रशासन और नेता और जनप्रतिनिधि तिरंगा यात्राओं में व्यस्त है। इसी बीच पिछले एक माह से किसान यूरिया के लिए परेशान हो रहे हैं। पूरे जिले में यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है और पिछले एक माह से किसानों की लंबी कतारें यूरिया के विक्रय केंद्रों के बाहर नजर आ रही है। आधी रात को किसान यूरिया के लिए विक्रय केंद्रों के बाहर नींद हराम करके लाइन लगता है। और दूसरे दिन उसे एक बोरी यूरिया देकर चलता कर दिया जाता है। यह स्थिति पिछले एक महीने से चल रही है ।

अपनी फसल बचाने के लिए किसान यूरिया पर निर्भर हो गया है। जिला प्रशासन ने पिछले एक महीने में कई ऐसे बयान जारी किए जिसमें उन्होंने कहा कि यूरिया की कहीं कमी नहीं है। लेकिन हकीकत सड़क पर नजर आई, किसान एक महीने से हजारों किसान विक्रय केदो के बाहर खड़े नजर आए। फिर भी जिला प्रशासन का दावा यही रहा कि यूरिया की कमी नहीं है। बुधवार को भी ऐसा एक नजारा देखने को मिला जहां जिले के आला भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ स्वतंत्रता की वर्षगांठ के जश्न के लिए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। तो वहीं जिले के किसान परासिया रोड पर सड़कों पर उतर आए और चक्का जाम कर यूरिया उपलब्ध कराने की मांग करने लगे। इस खबर के साथ मौजूद वीडियो से आपको वह हकीकत पता चलेगी कि वास्तव में जनता की हालत क्या है प्रशासन की स्थिति क्या है और नेताओं के काम क्या है।

देर रात तक चलता रहा प्रदर्शन, रोड पर लंबा जाम

जिले में यूरिया के लिए किसानों की हालत क्या है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को भारी बारिश के बीच भी किसान यूरिया के लिए परासिया रोड पर यूरिया विक्रय केंद्र के बाहर हजारों की संख्या में खड़े रहे। जब पता चला कि यूरिया नहीं मिल रहा है तो किसानों ने परासिया रोड जाम कर दिया । किसानों का यह आंदोलन और प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा । परासिया रोड पर देर रात तक लंबा जाम लग रहा जिसके कारण राहगीरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन किसान अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन पर पड़े रहे।

हकीकत और फसाना…Avinash Singh
9406725725/7697930555