Home जिला खोद कर बेच दिया पूरा पहाड़, अधिकारी बने नेताओं के प्रवक्ता !

खोद कर बेच दिया पूरा पहाड़, अधिकारी बने नेताओं के प्रवक्ता !

लहगड़ऊआ इंडस्ट्रियल एरिया में उत्खनन माफिया का कारनामा

पर्यावरण संरक्षण का दिखावा, शहर में ही नहीं बचा पाए पहाड़

छिंदवाड़ा। जिले में सरकारी अधिकारी एक फॉर्मेट पर काम कर रहे है। ज्यादातर बैठकों में व्यस्त है, कई आला अधिकारी नेताओं के सामने अपने आप को दिखने में व्यस्त है। कुछ बड़े अधिकारी सत्ता दल के स्पोक पर्सन बन गए जो बात नेता नहीं कह पा रहे है, वह अधिकारी कह रहे हैं। और जिले में माफिया का राज चल रहा है। यह बात शहर के प्रशासनिक तंत्र को बदनाम करने के लिए नहीं कहीं जा रही। बल्कि साफ दिख रहा है कि जिले के अधिकारी और जिम्मेदार विभाग राजस्व विभाग, खनिज विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग जैसे सबसे ज्यादा जिम्मेदार विभाग केवल खाना पूर्ति में लगे हुए हैं।

हालत यह है कि शहर से महज 5 किलोमीटर दूर बनाए गए औद्योगिक क्षेत्र में पूरा पहाड़ खोद कर उत्खनन माफिया ने बेच दिया और हमारे जिम्मेदार अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। आखिर विभागों के अधिकारी कर क्या रहे हैं। अधिकारियों का आखिर और कौन सा काम है, क्या नेताओं के आगे पीछे चक्कर लगाना, हर कार्यक्रम में नेता जी के सामने अपने आप को दिखाना। क्या अधिकारियों का केवल यही काम रह गया है। यह एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। प्रशासनिक तंत्र अपने मूल काम से हट गया है। और सरकारी नौकरी ज्वाइन करते समय ली गई शपथ तो उन्हें याद ही नहीं।

जिले के कुछ आला अधिकारी तो ऐसे हैं जो निश्चित रूप से दो-तीन साल बाद जब नौकरी से रिटायर होंगे तो देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी से टिकट मांगेंगे। इसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है। जिन मंचों पर नेता भाषण दे रहे हैं उन्हीं मंचों पर यह अधिकारी बड़े-बड़े बोल-बोलकर भाजपा नेताओं को खुश करने में लगे है। जैसे भाजपा या नेताजी के प्रवक्ता हों। यह कोई आरोप नहीं है लेकिन शहर से महज 5 किलोमीटर दूर एक पूरा पहाड़ खोद कर बेच दिया गया…कैसे ? सवाल यह उठता है कि जब जिले में इतना बड़ा प्रशासनिक तंत्र काम कर रहा है, तो फिर माफिया कैसे सक्रिय है। हर किसी माफिया पर राजनेता का हाथ नहीं है तो फिर अधिकारियों को किसने रोका कार्रवाई करने से । यह बात समझ से परे है। आज आपको दिखाएंगे की कैसे राजस्व खनिज और प्रदूषण नियंत्रण विभाग गांधी जी के बंदरों की तरह आंख, मुंह और कान बंद किए हुए बैठा है।

कैसे गायब हो गया पहाड़ देखिए पूरा वीडियो…👇

आलोचना… Avinash Singh
9406725725/7697930555