आबकारी, पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका क्या ?
सरकारी दुकान नहीं खुलने दी, अब वहीं से बेच रहे अवैध शराब
छिंदवाड़ा । जिले में शराब कारोबार और राजनीति की जुगलबंदी किसी से छुपी नहीं है। जिले के राजनेता अलग-अलग शराब कारोबारी को संरक्षण दे रहे हैं। और शराब के वैध अवैध सभी तरह के कारोबार फल फूल रहे हैं। लेकिन दिव्य भारत समाचार की टीम जब 7 जुलाई को जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के निकटतम ग्राम रोहना पहुंची तो शराब पर राजनीति की एक अलग ही कहानी सामने आई। दरअसल रहना शराब दुकान 1 अप्रैल से ही जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और सरकार के गले की हड्डी बनी हुई है। रोहना शराब दुकान को लेकर आबकारी कमिश्नर से लेकर उच्च न्यायालय तक मामले चल रहे हैं। लेकिन रोहना में कुछ अलग ही नजारा है । जिसका शराब दुकान के इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं। यही नजारा दिव्या भारत समाचार की टीम ने अपने कैमरे में कैद किया।
लेकिन इसके पहले 1 अप्रैल के उसे विवाद पर जाना जरूरी है जो शराब दुकान खोलने को लेकर हुआ इस वीडियो में जो इस खबर के साथ डाला गया है। पूरी कहानी मौजूद है की कैसे शराब पर राजनीति हुई और अब कैसे उसी जगह स्कूल से महज 66 मीटर दूर जहां शराब दुकान बंद कराने के लिए भारी भरकम हंगामा किया गया। पूरा गांव जमा हुआ गांव को नशा मुक्त ग्राम घोषित कर दिया गया। और उसी जगह आज खुलेआम काउंटर लगाकर अवैध शराब बेची जा रही है। इतना ही नहीं शराब के इस काउंटर पर हर ब्रांड की शराब मौजूद है आप बस बताओ और अम्मा शराब लेकर हाजिर हो जाएगी।
सरकारी शराब दुकान से दिक्कत, अवैध शराब को संरक्षण !
1 अप्रैल को रोहना में सरकारी शराब दुकान खुलवाने गए आबकारी विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम को यह कहकर भगा दिया गया है कि कलेक्टर से यह लिखवा कर लाओ की स्कूल से 66 मीटर दूर सरकारी शराब दुकान चलाई जा सकती है। भारी भरकम हंगामे के बाद पूरा अमला शराब दुकान खुलवाए बगैर ही लौट गया । और आज तक शराब दुकान को लेकर विवाद ही चल रहे हैं। लेकिन इस जगह पर अवैध शराब का काउंटर जो की खुलेआम सुबह 8:00 से रात 12:00 तक चल रहा है आखिर किसका संरक्षण इस अवैध शराब के कारोबार को है ? कौन इस कारोबार को संरक्षण दे रहा है जिसके कारण आज तक अप्रैल, मई और जून 3 महीने में भी आबकारी विभाग, पुलिस या जिला प्रशासन अवैध शराब के इस काउंटर पर नजर तक नहीं डाली । आखिर इस अवैध शराब कारोबारी को कौन संरक्षण दे रहा है। यह सवाल रोहना पहुंचने के बाद और पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद उठ खड़ा हुआ है ।
Episode – 2 : – कौन ठेकेदार दे रहा रोहना में शराब, आबकारी ने क्यों बंद कर रखी हैं आंखे ? (करेंगे खुलासा)
स्टिंग ऑपरेशन… Avinash Singh
9406725725/7697930555









