राजस्थान पुलिस छिंदवाड़ा पहुंची, किशोरी को किया बरामद
देर रात तक शराब ठेकेदार की तलाश, रोहाना में छुपा रहा
छिंदवाड़ा। राजस्थान के सीकर जिले से गायब हुई एक नाबालिक किशोरी छिंदवाड़ा के रोहना स्थित एक मकान से बरामद की गई। बताया जा रहा है कि मकान पुराने शराब ठेकेदार का है और किशोरी एक युवक के साथ शराब ठेकेदार के मकान में किराए से रह रही थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब राजस्थान पुलिस किशोरी की तलाश करते-करते छिंदवाड़ा पहुंची और आखिरकार रोहना में शराब ठेकेदार के मकान से किशोरी को बरामद कर लिया गया। किशोरी के साथ एक युवक भी पकड़ा गया है इस पूरे मामले में पड़ताल के लिए राजस्थान पुलिस देर रात तक देहात थाने में बैठी रही। लेकिन शराब ठेकेदार बयान देने नहीं पहुंचा। किशोरी और युवक के पकड़े जाने के बाद से ही यह कथित शराब ठेकेदार राजेश माहोरे गायब बताया जा रहा है। और देर रात तक पुलिस उसकी राह तकते बैठी रही है।
राजस्थान जिले सीकर से कुछ महीना पहले एक नाबालिक किशोरी गायब हो गई इस बात की शिकायत सीकर जिले में दर्ज है। सोमवार को सीकर जिले की पुलिस छिंदवाड़ा पहुंची और किशोरी का पता लगाते लगाते रोहना पहुंच गई। इस दौरान किशोरी को रोहना के एक मकान से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि यह मकान पुराने शराब ठेकेदार राजेश माहौरे का है और कई महीनो से एक युवक किशोरी को यहां लेकर रह रहा था। राजस्थान पुलिस ने किशोरी को बरामद कर युवक को हिरासत में ले लिया है । इस पूरे मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस शराब ठेकेदार की तलाश करती रही लेकिन देर रात तक वह नहीं मिला।
….क्यों गायब हुआ शराब ठेकेदार ?
राजस्थान पुलिस ने रोहना से किशोरी और उसके साथी युवक को बरामद कर लिया। अब पुलिस मकान माली शराब ठेकेदार की तलाश करती रही। देर रात तक राजस्थान पुलिस देहात थाने में बैठी रही और देहात पुलिस से मकान मालिक को बुलाने के लिए प्रयास करती रही । लेकिन देर रात तक मकान मालिक शराब ठेकेदार देहात थाने नहीं पहुंचा । बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार रोहना में ही छुप कर बैठा रहा और पुलिस के बार-बार बुलाने पर भी थाने नहीं आया। हालांकि इस मामले में देर रात तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। लेकिन इस पूरे मामले में शराब ठेकेदार क्यों छुप रहा है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। नाबालिक किशोरी के गायब होने में शराब ठेकेदार की क्या भूमिका है यह बात भी सामने नहीं आ पाई है।
Episode 2- रोहना : – कौन सा ब्रांड चाहिए अम्मा है न ।
क्राइम फाइल…Avinash Singh
94067257257697930555









