Home जिला PHE का कारनामा : जांच में की खानापूर्ति, पुरानी पाइप लाइन से...

PHE का कारनामा : जांच में की खानापूर्ति, पुरानी पाइप लाइन से टेस्टिंग !

वीडियो वायरल होने के बाद उठे नल जल योजना पर सवाल

अधूरे काम को अधिकारियों ने पहले ही दे दी थी NOC

छिंदवाड़ा । एक भाजपा नेता के वायरल वीडियो ने जलावर्धन योजना की पोल खोल कर रख दी। दरअसल मामला तब उछला जब ग्राम पंचायत पालाचौरई के सचिव ने एक भाजपा नेता का वीडियो बनाया। जिसमें भाजपा नेता पीएचई के ठेकेदार के साथ मिलकर जलावर्धन योजना के अधूरे काम को हैंडोवर करने के लिए पंचायत सचिव पर दबाव बनाता नजर आया। इस वीडियो ने न सिर्फ जिले में चल रहे विकास कार्य और जनहिताय कार्यों में नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत की पोल खोली । बल्कि किस तरह से ठेकेदार आधे अधूरे काम करके सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं । इस बात को भी उजागर किया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए पीएचई के अधिकारियों ने पालाचौरई ग्राम पंचायत पहुंचकर जलावर्धन योजना की जांच की। लेकिन जांच में खाना पूर्ति कर रिपोर्ट तैयार कर ली गई। अधिकारियों ने जांच के दौरान ग्राम के पंचों और शिकायतकर्ता सहित किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी। गुपचुप तरीके से जांच कर ली गई । इसका मतलब साफ है कि अब भी पीएचई के अधिकारी, ठेकेदार और नेताओं के लिए काम कर रहे हैं । जबकि सरकार उन्हें तनख्वाह जनता की सेवा के लिए दे रही है। और सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भी इन्हीं अधिकारियों की है।

पुरानी पाइप लाइन से टेस्टिंग, टंकी अब भी सूखी

पीएचई के अधिकारियों ने दो दिन पहले पालाचौरई पहुंच कर नल जल योजना में भ्रष्टाचार की जांच की । इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों और शिकायतकर्ता को भी मौके पर नहीं बुलाया । और जांच के दौरान पुरानी पाइपलाइन से नई नल जल योजना की टेस्टिंग की गई। जबकि सप्लाई के लिए बनाई गई टंकी में अब तक पानी नहीं पहुंचाया गया है। इसके अलावा पाइपलाइन डेढ़ से 2 फीट में ही डाल दी गई जो भविष्य में खराब होगी। जबकि नियम अनुसार जलावर्धन योजना की पाइपलाइन 9 फीट नीचे गाड़ी जानी चाहिए थी। जो चैंबर बनाए गए हैं उनमें से कई चैंबर टूट चुके हैं। हालांकि 8 दिन पहले जब वीडियो वायरल हुआ उसके दूसरे दिन से ही ठेकेदार ने फिर से कम शुरू किया। इस बार भी अधिकारी और नेताओं की मिली भगत से केवल खानापूर्ति ही की गई।

जुन्नारदेव के भाजपा नेता ने हदें की पार, ये कैसी मिलीभगत ?

https://www.facebook.com/share/14FnYp7UHhu/

जिले भर में विकास कार्य किस तरह से संपन्न कराया जा रहे हैं । नेता अधिकारी और ठेकेदार मिलकर किस तरह से जनता के रुपयों और सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं । इसका एक खुलासा 10 दिन पहले उसे समय सामने आया जब जुन्नारदेव क्षेत्र के एक नेता का वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खुद पंचायत सचिव ने उस समय बनाया। जब जलावर्धन योजना के लिए उस पर हैंडोवर लेने का दबाव बनाया जा रहा था। पंचायत सचिव ने किसी की परवाह किए बगैर जिले में चल रहा है विकास कार्यों की हकीकत बयां कर दी। इस वीडियो में भाजपा नेता ने न सिर्फ ठेकेदार के पक्ष में पंचायत सचिव पर हर संभव दबाव बनाने का प्रयास किया। बल्कि जिले के भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष और संसद तक के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। इतना ही नहीं काम हैंडोवर लेने के लिए नेता ने भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम का उपयोग भी किया। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह बात तो अब तक सामने नहीं आई। लेकिन बड़ी बात यह है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी अब तक भाजपा ने नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और आज भी भाजपा नेता ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत सरकारी योजनाओं में जारी है।

PHE ने 24 मई को ही दे दी थी ठेकेदार को NOC

इस पूरे कांड में सबसे बड़ी भूमिका पीएचई के अधिकारियों की है। पीएचई विभाग में दूरस्थ क्षेत्रों में पेयजल की कमी को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इसमें से एक योजना एक करोड़ 30 लख रुपए की पालाचौरई ग्राम पंचायत की गई है । इस योजना के तहत गुड़ी के हिलटॉप कॉलोनी में टंकी बनाई गई है और नई पाइपलाइन डालने का काम भी इस योजना में शामिल है। पीएचई के अधिकारियों को इस योजना की लगातार मॉनिटरिंग और योजना के नियम अनुसार काम पूरा होने के बाद ही इसे पंचायत को हैंडोवर करने की एनओसी देने का अधिकार है लेकिन आज भी काम अधूरा है और एसडीओ खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं की योजना के निर्माण कार्य में कई खामियां हैं । जबकि विभाग के उपयंत्री और सब इंजीनियर पहले ही इस काम को हैंडोवर करने के लिए 24 मई 2025 एनओसी जारी कर चुके हैं।

नोट – इस मामले से जुड़ा जुन्नारदेव के भाजपा नेता का वीडियो फेसबुक पर (avinash singh) सर्च करें और पेज को फॉलो कर पूरा 6 मिनट 50 सेकंड का वीडियो देखें।

नेता, ठेकेदार और अधिकारी…Avinash Singh
9406725725/7697930555