Home अपना शहर ट्रिपल इंजन की सरकार और सीवर की नाली में भाजपा पार्षद !

ट्रिपल इंजन की सरकार और सीवर की नाली में भाजपा पार्षद !

वरिष्ठ भाजपा नेता का अनोखा विरोध प्रदर्शन

इधर जिले भर में भाजपा नेता सेंक रहे अपनी रोटी

छिंदवाड़ा। केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही भाजपा की है लेकिन अब तक छिंदवाड़ा में सांसद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रहते रहे। यहां तक की 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव में भी सातों विधानसभा सीटें कांग्रेस के पाले में गई। भाजपा कहीं ना कहीं इस बात को विकास के रास्ते में रोड़ा बताती रही। भाजपा नेता यह कहते रहे कि विकास तब हो पाएगा जब संसद हमारा होगा विधायक हमारे होंगे। तभी डबल इंजन की सरकार केंद्र में भाजपा की सरकार और राज्य में भाजपा की सरकार काम कर पाएगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में जब जनता ने भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को भारी बाहुबतों से चुनाव जिताया तो मध्य प्रदेश और केंद्र के बड़े-बड़े नेताओं ने कहा कि अब छिंदवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी। यहां का विकास का पहिया तेज गति से घूमेगा लेकिन आज साल भर से ज्यादा हो गया हालत यह है कि भाजपा एक तरफ ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा के ही पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता विकास की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। यह नजारा बुधवार को छिंदवाड़ा शहर के गुलाबरा में देखने को मिला । जहां 2017 से सीवरेज लाइन बिछाने का काम कर रही लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा खोदी गई नाली से फवारा निकल गया। इस बात का विरोध जताने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के पार्षद संदीप सिंह चौहान को इस गड्ढे में उतरकर लेटना पड़ा। तब जाकर कमिश्नर ने बातचीत की। लेकिन इसका काम करने का केवल आश्वासन दिया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता के इस तरह के विरोध के बाद भी केवल आश्वासन, ट्रिपल इंजन की सरकार के विकास के दावे की पोल खोलता नजर आता है । जहां बात की जाती है की विकास का पहिया तेजी से घूमेगा वहीं भाजपा के ही नेता अपनी ही सरकार, अपनी ही परिषद, और अपने ही विकास के दावों के खिलाफ सड़क पर लेटे नजर आते हैं।

लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन…नाम तो सुना ही होगा, दिल्ली अभी भी दूर

2017 से शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। तब से लेकर आज 2025 तक लगभग 8 सालों में सीवरेज लाइन का काम चल ही रहा है। जबकि इसकी डेडलाइन 2017 में 2020 निर्धारित की गई थी। उसके बाद से कई बार कंपनी टाइम पीरियड बढ़ाती रही और आज 2025 हो गया फिर भी शहर में सीवरेज के गड्ढे भर नजर आ रहे हैं । और यह कंपनी है लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी जिसको नगर निगम ने शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का काम दिया । शहर के हर नागरिक को लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम सहज याद हो गया है। लेकिन यह कंपनी पिछले 8 सालों में शहर वासियों को केवल बेवकूफ बनाती नजर आ रही है। आज भी कंपनी का दावा है कि 257 किलोमीटर की सीवरेज लाइन में से केवल 1 किलोमीटर की सीवरेज लाइन का काम बाकी है। जबकि हालात कुछ और कहते हैं। यहां तक की 175 करोड रुपए की लागत से किए जाने वाले इस काम में से अब तक कंपनी 150 करोड रुपए ले चुकी है। लेकिन नतीजा सिफर है। ऐसा ही एक दवा कंपनी यह भी कर रही है कि सीवर लाइन में से जो होम कनेक्शन दिए जाने थे वह लगभग 24430 थे। जिसमें से 22000 कनेक्शन कंपनी ने कर दिए हैं। लेकिन यह सरासर झूठ है और यह दवा कंपनी को जेल की हवा खिला सकता है। लेकिन इसके लिए नगर निगम को पूरे शहर में सीवर लाइन का सर्वे करना पड़ेगा। लेकिन कहीं ना कहीं नगर निगम के अधिकारी कंपनी के इशारे पर ही चल रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है यह बात जनता से छुपी हुई नहीं है। जल्द ही मौके पर पहुंचकर दिव्य भारत समाचार लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीवर लाइन के काम की पोल भी खोलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा था हमको जीताओ फिर काम होंगे देखें वीडियो 👇

ट्रिपल इंजन की सरकार का पहिया साल भर बाद भी पैरों पर

छिंदवाड़ा शहर के हाल किसी से छुपे हुए नहीं यहां हर काम या तो नेताओं की मर्जी से हो रहा है या तो रसूखदार और अमीरों की मर्जी से यही हालत पूरे जिले के लोकसभा चुनाव के बाद नेताओं ने जहां ट्रिपल इंजन की सरकार के द्वारा विकास के पहिए को तेजी से घूमने की बात कही थी वही विकास का पहिया आज भी दो पैरों पर ही चल रहा है विकास का भैया पैदल चलकर विकास करने का दवा करता नजर आ रहा है लेकिन यह ट्रिपर इंजन की सरकार जिले भर में और बल्कि पांढुर्णा जिले में भी कहीं विकास का काम दिख नहीं पाई है।

विकास का पहिया…Avinash Singh

9406725725/7697930555