काम पूरा नहीं, सप्लाई भी शुरू नहीं, ठेकेदार का कारनामा
भाजपा नेता खुद पहुंचा सचिव के घर, हैंडओवर लेने दबाव
छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव विकासखंड की पालाचौरई ग्राम पंचायत में हुए एक घटनाक्रम ने प्रशासनिक तंत्र, राजनीतिक तंत्र, और ठेकेदारी तंत्र की पोल खोल कर रख दी है। यहां सचिव के घर हुए एक भाजपा नेता और पीएचई के ठेकेदार के साथ सचिव के संवाद ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत बयान की है। दरअसल मामला यह है कि पालाचौरई ग्राम पंचायत में पीएचई के माध्यम से नल जल योजना का कार्य ग्वालियर के ठेकेदार ने किया । 2 करोड रुपए की इस योजना को ठेकेदार ने 30% बिलों में लेकर काम किया और काम में खानापूर्ति कर दी । अब ठेकेदार इस बात के लिए दबाव बना रहा है कि ग्राम पंचायत नल जल योजना के इस काम को हैंडोवर ले ले । जबकि अब तक काम पूरा नहीं है नल जल योजना के किस काम में कई खामियां पहले से उजागर है। उसके बाद भी ठेकेदार का दबाव हद से ज्यादा है। बड़ी बात यह है कि इस मामले में पूरा तंत्र सक्रिय है। राजनीतिक तंत्र और प्रशासनिक तंत्र ठेकेदार की मदद करने के लिए बाहें फैलाए बैठा है । सचिन पर इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि वह नल जल योजना के अधूरे और गुणवत्ताहीन काम को हैंडोवर ले ले और पूरा ठीकरा पंचायत पर फूट जाए । लेकिन सचिव ने भी फिलहाल पीएचई के एसडीओ और सब इंजीनियर के पत्र के बाद भी इस काम को हैंडोवर लेने से मना कर दिया है। सचिन ने साफ कहा है कि यह फैसला मैं अकेला नहीं ले सकता पूरा गांव और पंचायत के पंच सहित अन्य पदाधिकारी इस काम को हैंडोवर लेने के लिए परामर्श के बाद ही कुछ कर पाएंगे।
अधूरे और गुणवत्ताहीन काम पर एसडीओ ने कैसे दी एनओसी
इस पूरे मामले में प्रशासनिक तंत्र भ्रष्टाचार से कैसे जुड़ा हुआ है । इसका भी एक उदाहरण देखने को मिलता है। दरअसल पालाचौरई नल जल योजना लगभग 2 करोड़ की थी। जो एक करोड़ 30 लाख में बनाई गई । लेकिन यहां काम गुणवत्ता हीन हुआ जो पाइपलाइन डेढ़ मीटर नीचे डालनी चाहिए थी उसे 2 फीट 1.5 फीट में ही डाल दिया गया । इसके अलावा चैंबर ढंग से नहीं बनाए गए और बड़ी बात तो यह कि आज तक नल जल योजना में पानी सप्लाई चालू करके नहीं देखी गई । उसके बाद भी पीएचई के एसडीओ और सब इंजीनियर ने योजना को हैंडोवर करने के लिए ठेकेदार को पत्र भी दे दिया । यही पत्र दिखाकर भाजपा नेता पंचायत सचिव पर दबाव बनता नजर आ रहा है जिसका वीडियो अगले एपिसोड में जारी किया जाएगा।
जिले में कैसे संगठित भ्रष्टाचार से चल रहे विकास कार्य
पालाचौरई ग्राम पंचायत में नल जल योजना का जो मामला सामने आया है । यह मामला दरअसल एक वायरल वीडियो से सामने आया है। जिसमें भाजपा नेता पंचायत सचिव के घर ठेकेदार को लेकर पहुंचता है। और किस तरह से नल जल योजना को हैंडोवर लेने के लिए उस पर दबाव बनाता है। यह पूरा वाक्या इस वीडियो में कैद है। इस वीडियो को अगले एपिसोड में जारी किया जाएगा। लेकिन यहां बता दे की इस वीडियो में यह भी उजागर हो गया है कि किस तरह से जिले में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार संगठित रूप से किया जा रहा है । राजनीतिक तंत्र, प्रशासनिक तंत्र और ठेकेदारी तंत्र किस तरह से मिले हुए हैं। और विकास कार्यों का पलीता लगा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद ही समझ जाएंगे कि सब कुछ सेट है । मामला केवल इतना ही नहीं है यह वीडियो यह भी उजागर करेगा कि जिले के सांसद और भाजपा के जिला अध्यक्ष तक की हैसियत इन भाजपा नेताओं में कैसी है।
संगठित भ्रष्टाचार…Avinash Singh
9406725725/7697930555









