Home अपना शहर मामला कब्रिस्तान का : एक और बेशकीमती जमीन हथियाने की फिराक में...

मामला कब्रिस्तान का : एक और बेशकीमती जमीन हथियाने की फिराक में भू माफिया !

अंग्रेजों की कब्रों पर भू माफिया की नजर

27 साल पहले ही निरस्त हो चुका है पट्टा

छिंदवाड़ा। शहर में करोड़ों की जमीन हथियाने वाले भू माफिया की नजर अब अंग्रेजों की कब्रों पर पड़ गई है। अंग्रेजों के जमाने के एक कब्रिस्तान पर व्यक्ति विशेष का मालिकाना हक बताकर भू माफिया अब इस जमीन की बंदर बांट करने में लग गया है । यह मामला हाल ही में तब सुर्खियों में आया जब नगर निगम ने अतिक्रमण मुक्त शहर के अभियान के तहत कलेक्टर कार्यालय के सामने की जमीन से भी अतिक्रमण हटा दिया। तब यह बात सामने आई कि आखिर नगर निगम ने प्राइवेट भूमि से अतिक्रमण क्यों हटाया। लेकिन जब पड़ताल की गई तो पता चला कि जिस भूमि को प्राइवेट बताया जा रहा है वह भूमि प्राइवेट ना होकर आज भी इंडियन चर्च के नाम पर राजस्व दस्तावेजों में दर्ज है। लेकिन इस जमीन का पट्टा 1998 में ही निरस्त हो चुका है ।उसके बाद कभी किसी ने इस भूमि के लीज को रिनिवल नहीं कराया। करोड़ों की जमीनों की बंदरबांट के मामले में यह भी एक बड़ा मामला हो सकता है। जिसमें भू माफिया करोड़ और अरबो रुपए की भूमि पर अपना अधिकार जमा सकता है। बाकायदा इसके लिए बिसात बिछाई जा चुकी है। संभावना है कि इसी के तहत इस जमीन से अतिक्रमण भी हटाया गया है । हालांकि नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण सड़क के किनारे था जिसे हटाया गया है। प्राइवेट भूमि से किसी तरह का अतिक्रमण नहीं हटाया गया । लेकिन अब यहां अलग-अलग दावे करने वाले बाउंड्री वॉल बनाने में लग गए है।

पूरी स्टोरी वीडियो में…👇
एपिसोड – 1

2015 में कलेक्टर ने इस जमीन पर बनाई थी पार्किंग

शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 2015 में कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी ने इस पूरी जमीन में पार्किंग बनाने के निर्देश दिए थे। इसके लिए बाकायदा यहां एक बोर्ड भी लगाया गया था जिसमें कलेक्टर के आदेश से इस जमीन का उपयोग पार्किंग के रूप में किया जाना था। शुरू से ही विवादों में रही इस भूमि पर अचानक कब्जा जमाने की तैयारी शुरू हो गई। जबकि भूमि के दस्तावेज ही किसी के पास मौजूद नहीं है । और जब 1998 में जमीन की लीज निरस्त हो चुकी है तो अब यह भूमि राजस्व विभाग के सरकारी अभिलेखों में दर्ज हो जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ और अब भू माफिया इसका फायदा उठाने की तैयारी में है।

भू माफिया…Avinash Singh
9406725725/7697930555