Home अपना शहर आधी रात बाहुबली नेताजी पर आई आफत, महिला ने बेटों को पीटा...

आधी रात बाहुबली नेताजी पर आई आफत, महिला ने बेटों को पीटा !

आइस्क्रीम खाने आए युवक की पिटाई से गर्माया माहौल

युवक की मां ने निकाल दी नेताजी और बेटों की हेकड़ी

छिंदवाड़ा । शहर भाजपा के एक बाहुबली नेता के पुत्र को आइसक्रीम पार्लर में युवक को गुंडागर्दी बताना उस समय महंगा पड़ गया जब युवक की मां ने बाहुबली नेता और उसके दोनों बेटों की हेकड़ी निकाल दी। महिला ने सरेआम नेताजी को धक्का मारा और उसके बेटे की पिटाई कर दी। यह मामला शहर के बीचो-बीच कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घटित हुआ। रात लगभग 12:00 बजे दशहरा मैदान के सामने आइसक्रीम पार्लर में यह वारदात उस समय घटित हुई जब बाहुबली नेता के पुत्र ने बिना किसी बात के एक युवक की पिटाई कर दी और गुंडागर्दी दिखाई । लेकिन युवक की मां के पहुंचने के बाद नेताजी और उनके बेटों की सारी गुंडागर्दी धरी रह गई । यहां तक की नेताजी और उनके बेटे अपनी गाड़ियां छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए । और रात 1:30 बजे तक गाड़ियां लेने नहीं पहुंचे ।

यह मामला है दशहरा मैदान के सामने आइसक्रीम पार्लर का जहां कुछ युवक और युवतियां आइसक्रीम खाने पहुंचे थे। लेकिन वहीं पर खड़े बाहुबली नेताजी के पुत्र ने बिना बात के ही आइसक्रीम खा रहे युवक के साथ मारपीट कर दी है बताया जा रहा है कि युवक के पास एक खिलौने वाली बंदूक थी। जिसे देखकर नेताजी के पुत्र का पारा चढ़ गया और उसने युवक को पीट दिया। लेकिन मामला तब बिगड़ जब युवक की महिला नेत्री मां मौके पर पहुंच गई और अपने बेटे की पिटाई पर नेताजी और उनके बेटों पर भड़क गई । पहले छोटे बेटे को तमाचे जड़े और बाद में जब नेताजी सामने आए तो उन्हें भी धक्का देकर महिला ने किनारे कर दिया । फिर उसे बेटे को भी दो थप्पड़ जड़ दिए जिसे युवक की पिटाई की थी। देर रात तक कोतवाली के करीब हंगामा चलता रहा पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन नेताजी अपने बेटों के साथ वहां से गायब हो गए थे।

आधी रात घनघनाए प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष के फोन

बताया जा रहा है कि जिस महिला नेत्री ने नेताजी की हेकड़ी निकाली वह खुद भी भाजपा से जुड़ी हुई है। और जिला संगठन के किसी पद पर भी है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बाहुबली नेताजी के बेटों की गुंडागर्दी के चलते महिला ने आधी रात को ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद विवेक बंटी साहू , और जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव तक को फोन लगा दिया । और नेताजी के कारनामों की शिकायत कर दी। आधी रात को ही भाजपा के आला नेताओं के फोन घनघना उठे और महिला ने पूरी कहानी नेताओं को सुना दी। लोगों का यहां तक कहना है कि नेताजी को संरक्षण देने वाले एक नेता को तो महिला ने खरी खोटी तक सुनाई है।

किस खेमे के हो कौन रखे हाथ…भाजपा के हाल

जिले में भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी का आलम यह है कि अब बड़े नेता भी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के किसी भी मामले में पड़ने से पहले यह देखते हैं कि वह किस गुट का है। यह हाल छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र सभी मंडलों और पांढुर्णा जिले का भी है । किस नेता या कार्यकर्ता की तरफ से बोलना है यह उस कार्यकर्ता या नेता का गुट तय करता है। आलम यह है कि कई खेमों में बंटी भाजपा में कई पुराने भाजपाई और कांग्रेस से भाजपा में गए बड़े-बड़े नेता भी अपना अस्तित्व तलाशने में लगे हुए हैं। इन हालात में बाहुबली नेताओं की तो स्थिति लगातार खराब होती नजर जा रही है। जिन पर अब किसी आका का हाथ नहीं है। जबकि विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक ऐसे नेता हर बड़े नेता के दरबार की चौखट पर माथा टेक आए हैं।

सिटी हलचल… Avinash Singh
9406725725/7697930555