Home अपना शहर आदर्श नगर गृह निर्माण समिति की भूमि में बने अवैध शॉपिंग कांप्लेक्स

आदर्श नगर गृह निर्माण समिति की भूमि में बने अवैध शॉपिंग कांप्लेक्स

नगर निगम ने कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को कैसे दी अनुमति

आवासीय समिति की जमीन से वसूल रहे लाखों किराया

छिंदवाड़ा । तेजी से बढ़ते छिंदवाड़ा शहर में कई गोलमाल अब सामने आने लगे हैं। नगर निगम के अधिकारियों की आंखों में पट्टी बंधी है और शहरी विकास के लिए जिम्मेदार विभाग अपने ठंडे कमरों में बैठकर अनुमतिया जारी कर रहे हैं। एक ऐसा ही बड़ा मुद्दा शहर में सामने आया है जहां गृह निर्माण समिति की जमीन पर शॉपिंग कंपलेक्स बनाकर लाखों रुपए किराया वसूला जा रहा है और कमर्शियल दुकान चलाई जा रही हैं।

इस एपिसोड का पहला मामला परासिया रोड स्थित आदर्श नगर गृह निर्माण समिति का है । यह गृह निर्माण समिति बहुत पुरानी व्यवस्थित कॉलोनी हुआ करती थी। जो आज व्यावसायिक क्षेत्र में तब्दील हो गई है। दरअसल इस कॉलोनी के परासिया रोड से लगे मकानों को तोड़कर यहां पर बड़े-बड़े शॉपिंग कंपलेक्स बना दिए गए। जबकि यह प्लॉट आदर्श नगर गृह निर्माण समिति के थे और समिति के बायलॉज के हिसाब से इस समिति की कॉलोनी के प्लाट का केवल आवासीय उपयोग ही किया जा सकता था। तो फिर गृह निर्माण समिति की इस भूमि पर आवासीय मकान तोड़कर बड़े-बड़े शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने की अनुमति किसने दी । क्या नगर निगम इस बात से अनजान थी या फिर यहां भी अधिकारियों का खेल है आने वाले एपिसोड में हम इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

देखेंकिस तरह से आवासीय भूमि को बना दिया व्यावसायिक..👇

शेड डालकर चलाई शराब दुकान, अब बन रहा कमर्शियल यूनिट

आदर्श नगर गृह निर्माण समिति की परासिया रोड से लगी भूमि पर पिछले दो तीन सालों से शेड डालकर आदर्श नगर शराब दुकान चलाई जा रही थी। जबकि शराब दुकान को चलाने की कोई भी अनुमति आदर्श नगर गृह निर्माण समिति से नहीं ली गई । कॉलोनी का माहौल खराब हो गया और महिला और लड़कियों का आदर्श नगर सोसाइटी की गलियों से निकलना मुश्किल हो गया। अब इस जमीन पर शराब दुकान का शेड हटा दिया गया है और एक कमर्शियल यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। जो की पूरी तरह से अवैध है। नगर निगम से इस कमर्शियल यूनिट की अनुमति ली भी गई हो तो भी आज गृह निर्माण समिति की भूमि पर इस तरह का कमर्शियल यूनिट पूरी तरह से अवैध यूनिट है। जिसे गिराया जाना चाहिए । इसके अलावा गृह निर्माण समिति की भूमि पर बने सभी कंपलेक्स कार्रवाई के रडार पर होने चाहिए। शराब दुकान भी उस कॉम्प्लेक्स में नोटिफाइड नहीं है और अवैध कॉम्प्लेक्स में किराए से चल रही है।

एपिसोड – 2 = हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बनी व्यावसायिक क्षेत्र ।

अवैध निर्माण…Avinash Singh
9406725725