जिला अस्पताल में हर बीमारी का इलाज, डॉक्टर करते हैं आनाकानी
निजी अस्पतालों में ईमानदारी से काम कर रहे सरकारी डॉक्टर
छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज के साथ ही जिला अस्पताल में लगभग ढाई सौ डॉक्टर काम कर रहे हैं । उसके बाद भी शहर में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स की बाढ़ आ गई है। हर कोई निजी अस्पताल बना रहा है । जहां मरीजों के साथ खुलेआम ठगी चल रही है। यह निजी अस्पताल, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के भरोसे ही चल रहे हैं । लेकिन वही डॉक्टर जिला अस्पताल में इलाज करने के नाम पर खाना पूर्ति करते नजर आते हैं । जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में ऐसे कई दलाल मौजूद है। जो मरीज को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भेजते हैं। इस हेल्थ इंडस्ट्री में एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है। जो निजी अस्पतालों को बढ़ावा दे रहा है।
निजी अस्पताल मामूली से इलाज के भी हजारों रुपए वसूल कर रहे हैं। निजी अस्पतालों में इमरजेंसी ड्यूटी आयुर्वेदिक चिकित्सकों के भरोसे चल रही है तो वही इन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मौजूद पैथोलॉजी लैब मनमानी रिपोर्ट बनकर मरीज तैयार कर रहे हैं। दवा दुकानों में मनमानी कीमत पर दवाइयां बेची जा रही है । शल्य चिकित्सा जैसे मामलों में जरूरत से ज्यादा दवाइयां लेकर वापस उन्हीं मेडिकल की दुकानों में वापस कर दी जाती हैं। दिव्य भारत समाचार अब हेल्थ इंडस्ट्री के लगातार खुलासे करेगा कि कैसे हेल्थ इंडस्ट्रीज शहर में काम कर रही है जो मरीज को और लोगों को लूटने का काम कर रही है।
हेल्थ इंडस्ट्री…Episode – 1
…अविनाश सिंह
7697930555









