ख़मारपानी क्षेत्र के पेंच नेशनल पार्क से लगे ग्रामों में दहशत
15 दिन से लगातार बना है मूवमेंट, बन सकती है खतरा
छिंदवाड़ा। वन्य जीवों से समृद्ध छिंदवाड़ा के जंगलों से निकलकर अब बाघ खेतों में घूमने लगे है । और ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों का शिकार कर रहे हैं। यह मामला है छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ख़मारपानी क्षेत्र में पेंच नेशनल पार्क से लगे ग्रामों का जहां के ग्रामीणों में अब दहशत बढ़ने लगी है । पिछले 15 दिनों से दो शावकों के साथ एक बाघिन लगातार लगभग दर्जन भर गांव के आसपास चक्कर काट रही है । पिछले 15 दिनों में इस बाघिन ने चार बार मवेशियों का शिकार कर लिया है। चारों बार बाघिन ने अलग-अलग जगह मवेशियों का शिकार किया। और अब रात में खेतों में घूमती देखी जा रही है। बाघिन के मूवमेंट से पेंच नेशनल पार्क से लगे इन ग्रामों में दहशक का माहौल है । शाम ढलते ही किसान और उनके परिवार अपने घरों में दुबक जाते हैं । बड़ी बात यह है कि 15 दिनों से इस बाघिन का मूवमेंट इस क्षेत्र में लगातार बना हुआ है । उसके बाद भी पेंच नेशनल पार्क के अमले ने अब तक बाघिन को जंगल में वापस करने की तरफ कोई भी कदम नहीं उठाया। जबकि बाघिन लगातार शिकार करती जा रही है जो गांव में मवेशियों और किसानों के लिए खतरा बन गया है।
ख़मारपानी – धनेगांव मेन रोड पर शिकार
ख़मारपानी क्षेत्र में बाघिन का यह मूवमेंट केवल खेतों में और गांव के आसपास ही नहीं है बल्कि मुख्य सड़क पर भी बाघिन लगातार देखी जा रही है । लगभग 10 दिन पहले 10 मार्च को बाघिन ने खमारपानी धनेगांव रोड पर खैरी जोड़ के पास दो मवेशियों पर हमला किया। जिसमें से एक मवेशी की मौत हो गई और दूसरे बछड़े को घायल अवस्था में छोड़कर बाघिन झाड़ियां में छिप गई। बाद में मरे हुए मवेशी को खाने के लिए बाघिन वापस रात में वही लौटी जिसका फोटो कैमरे में कैद किया गया है। इसी तरह बाघिन ने कुंडई गांव के पास भी एक मवेशी का शिकार किया। पिछले 15 दिन में बाघिन चार बार इस क्षेत्र में शिकार कर चुकी है जिससे अब ग्रामीणों में दहशत बढ़ने लगी है।
पेंच नेशनल पार्क से लगे इन ग्रामों में दहशत
पेंच नेशनल पार्क से लगे जिन ग्रामों में बाघिन अपने शावकों के साथ घूम रही है वह गांव पेज नेशनल पार्क के मध्य प्रदेश के क्षेत्र और महाराष्ट्र के क्षेत्र के बीच में आते हैं इनमें प्रमुख रूप से घोराड, खैरी, पीलकापर, सावजपानी, कुंडई, चिरवानी और थियेपानी प्रमुख है इसके अलावा महाराष्ट्र के गांव बिसनपुर और घाट पिंडरई में भी बाघ का मूवमेंट है।
दहशत…अविनाश सिंह
7697930555