Home जिला जिला पंचायत कार्यालय में महिला कर्मचारियों की रंग पंचमी

जिला पंचायत कार्यालय में महिला कर्मचारियों की रंग पंचमी

कार्यालय में होली के गीतों पर थिरकी महिला कर्मचारी

जमकर उड़ाया रंग गुलाल, खराब हुआ फर्नीचर और फर्श

छिंदवाड़ा। बुधवार को रंग पंचमी के अवसर पर जहां छिंदवाड़ा शहर में गैर का आयोजन किया गया और पूरा शहर लाल पीले हरे नीले रंगों में रंग गया । वहीं छिंदवाड़ा के सरकारी कार्यालय भी रंग पंचमी के इस रंग से अछूते नहीं रहे। दरअसल यह मामला है छिंदवाड़ा जिला पंचायत कार्यालय का जहां की महिला अधिकारी – कर्मचारियों ने कार्यालय समय पर कार्यालय के अंदर ही जमकर रंग पंचमी मनाई और एक दूसरे को रंग गुलाल की होली खेल कर रंग दिया। महिलाओं ने कार्यालय के अंदर ही होली खेली और जमकर रंग गुलाल उड़ाया। जिससे कार्यालय का फर्नीचर फर्श तक रंग पंचमी के रंग में रंग गया। महिला कर्मचारियों की यह रंगीली होली रंग पंचमी के दो दिन बाद तक कलेक्टर कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय परिसर के हर शासकीय कार्यालय में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

बड़ी बात यह है कि जिला पंचायत की महिला कर्मचारी और अधिकारियों ने न सिर्फ होली खेली और रंग गुलाल उड़ाया बल्कि उन्होंने गीतों पर बाकायदा नृत्य भी किया। और रंग पंचमी का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान महिला अधिकारी और कर्मचारी भूल गई कि वह जिस समय रंग गुलाल उड़ा कर होली मना रही है उस समय कार्यालय मैं काम का समय था। और किसी भी शासकीय कार्यालय में इस तरह से रंग गुलाल उड़ाकर रंग पंचमी मनाने की कोई अनुमति किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को नहीं थी । उसके बाद भी महिला कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर के आला अधिकारियों को ताक पर रखकर रंग पंचमी का भरपूर आनंद लिया। जिला पंचायत की महिला कर्मचारियों की इस होली का वीडियो शासकीय कर्मचारियों में जानकर वायरल हो रहा है।

जिला पंचायत की होली का वायरल वीडियो…👇

वायरल पंचमी…अविनाश सिंह
7697930555