Home राजनीति राजनीति का गिरता स्तर : नेताओं के बिगड़े बोल और छिंदवाड़ा का...

राजनीति का गिरता स्तर : नेताओं के बिगड़े बोल और छिंदवाड़ा का माहौल

भूले मान सम्मान और ओहदे की कीमत

किस नेता ने क्या कहा…सुने और दे प्रतिक्रिया

छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा जिले में हमेशा से ही शांत और सौम्य माहौल की दुहाई दी जाती रही है। लेकिन अब मेरा छिंदवाड़ा बदल रहा है। लगातार बदलते राजनीतिक परिवेश और तेजी से बढ़ते छिंदवाड़ा के बीच राजनीति का स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है। पहले जहां छिंदवाड़ा जिले की मिसाल दी जाती थी अब वही छिंदवाड़ा जिला नेताओं के बिगड़े बोल और बयान बजिया के लिए चर्चित हो रहा है। पिछले तीन दिनों से जिले में कमलनाथ, विवेक बंटी साहू और विजय चौरे के बयान और एक दूसरे पर किए गए पलटवार के चर्चे चल रहे हैं। नेता मान सम्मान और अपने ओहदे की कीमत तक भूल चुके हैं। वे किस स्तर की राजनीति कर रहे हैं ? वह छिंदवाड़ा को किस दिशा में ले जा रहे हैं ? और वह छिंदवाड़ा को कैसा देखना चाहते हैं ? पिछले दिनों हुई बयान बाजीयो से यह बात साफ दिखती है कि किस नेता का छिंदवाड़ा को लेकर क्या नजरिया है। आने वाला छिंदवाड़ा कैसा हो यह नेताओं की बयान बाजी से साफ दिख रहा है।

सतपुड़ा की सुरम्य में वादियों में बसा छिंदवाड़ा शांत और शालीन राजनीति का परिचायक रहा है। लेकिन अब छिंदवाड़ा बदल रहा है। दिव्य भारत समाचार आपके लिए इस समाचार के साथ दिए गए लिंक में तीनों ही नेताओं की बयान बाजी और पलटवार लेकर आया है। किस नेता ने क्या कहा यह छिंदवाड़ा जिले के हर व्यक्ति को सुनना और जानना चाहिए। इसलिए समाचार में इस बात का ज्यादा जिक्र ना करते हुए दिव्य भारत समाचार तीनों बयान बाजी के वीडियो आपके लिए जारी कर रहा है। समाचार के साथ दिए गए लिंक पर जाकर आप तीनों नेताओं के बयान और पलटवार को सुने और खुद फैसला ले की आगे छिंदवाड़ा की दशा और दिशा क्या होगी ?

राजनैतिक विश्लेषण…अविनाश सिंह
7697930555