शहर का सबसे चर्चित जिम, कई कहानियां बनी
किसी से फंस न जाए इस डर से मां ने करा दी थी शादी
छिंदवाड़ा। पिछले दो दिनों से शहर का एक सबसे चर्चित जिम U 2 चर्चाओं में है। इसका कारण यह है कि इस जिम के संचालक उत्सव बैरागी को देहात थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जिस युवती ने उत्सव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है वह युवती उसकी घनिष्ठ मित्र रही है। और उसने आरोप लगाया है कि उत्सव में 4 साल तक उसके साथ शादी कर लेने का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म किया और शारीरिक शोषण किया । इस मामले में पुलिस ने उत्सव बैरागी को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके पीछे U 2 जिम संदेह के घेरे में आ गया है । दरअसल यह वह जिम है जहां कई लोग फिटनेस के बहाने इश्क लड़ाने और माशूक तलाश करने भी जाते हैं । पिछले दो-तीन सालों में लगातार यह जिम चर्चाओं में रहा है। कहीं गांधीगंज क्षेत्र की एक महिला का प्रेम प्रसंग इस जिम में चर्चा का विषय बना रहा तो कहीं एक अधिकारी की पत्नी का प्रेम प्रसंग इस जिम में चर्चाओं में आया। यहां तक की जिम संचालक खुद प्रेम प्रसंग के चर्चाओं से बच नहीं सका। फिर भी यह जिम शहर के कई लोगों का बड़ा पसंदीदा जिम बना रहा। खास तौर से शहर के कई नामचीन लोग इस जिम में जाकर अपनी फिटनेस के लिए कसरत करने का दावा करते हैं उनमें बहुत सारे महिला और पुरुष चार फाटक के उस तरफ के शहर के भी है। जो इस जिम में प्रतिदिन अपनी सेहत का ध्यान रखने आते हैं। लेकिन उत्सव बैरागी की गिरफ्तारी के बाद इस जिम में होने वाली गतिविधियां और इस जिम में चलने वाले कामों को लेकर संदेह उत्पन्न हो गया है। लोगों का यह भी कहना है कि इस जिम में ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर भी कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में हैं। हालांकि पुलिस केवल उत्सव बैरागी के मामले की ही जांच कर रही है लेकिन U 2 जिम शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
लड़का फंस न जाए तो मां ने करा दी थी शादी
उत्सव बैरागी बहुत ही होनहार क्रिकेट खिलाड़ी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला युवक था। लेकिन जैसे ही उसने अपने दोस्त के साथ जिम का संचालन शुरू किया उसके बाद से ही उत्सव बैरागी से युवतियों का चक्कर नहीं छूटा । और पहले भी वह इस मामले में संदेहास्पद रहा है। यही कारण है कि उत्सव बैरागी की मां ने उसके भले के लिए 4 साल पहले उसकी शादी पारंपरिक रीति रिवाज से करा दी थी। लेकिन परिवार में लगातार अनबन चलती रही। लोगों का यहां तक कहना है कि उत्सव बैरागी की पत्नी के साथ उसके संबंध लगातार खराब रहे और वर्तमान में कोर्ट में केस भी लंबित है। लेकिन इस बात की पुष्टि दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी नहीं की है। उत्सव बैरागी का विवाह 4 साल पहले हो चुका है और वह पहले से शादीशुदा है। उसके बाद भी उत्सव बैरागी लगातार पीड़िता से विवाह कर लेने के वादे करता रहा और आखिरकार पीड़िता ने इस मामले की शिकायत को देहात थाने में कर दी । यह मामला इतना आसान भी नहीं है युक्ति के साथ उत्सव बैरागी के पहले से ही विवाद चल आ रहे हैं। जिसके चलते कई बार मामला थाने पहुंचा है लेकिन हर बार राजनीतिक पहुंच के चलते उत्सव ने समझौता कर मामला समाप्त कर लिया। इस बार पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
महापौर ने बनाया था शहर का स्वच्छता एंबेसेडर

हालिया राजनीति में उत्सव बैरागी ने रसूखदार नेताओं से अपनी पकड़ बना ली थी। और युवा राजनीति में भी सक्रिय होने लगा था। उत्सव बैरागी के नगर निगम महापौर विक्रम आहके से भी अच्छे संबंध सामने आए। विक्रम आहके के कहने पर ही उत्सव बैरागी को शहर का स्वच्छता एंबेसडर भी बनाया गया । ताकि लोगों में जागरूकता फैले और वह स्वच्छता के प्रति जागरूक हो । लेकिन अब यही नगर निगम का स्वच्छता एम्बेसडर दुष्कर्म के मामले में जेल में है। कहीं ना कहीं उत्सव बैरागी के नगर निगम कनेक्शन भी है। और इस पूरे मामले में स्थितियां अब भी संदेहास्पद बनी हुई है।
बिहाइंड द सीन…अविनाश सिंह
एपिसोड – 1
7697930555