बर्ड फ्लू की दहशत, पूरे जिले के पोल्ट्री फार्म की जांच
जिले में मानव संक्रमण का अब तक कोई मामला नहीं
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू की दहशत बरकरार है। पहले बिल्लियों में बर्ड फ्लू के वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू के वायरस पॉजिटिव आ गए हैं। जिले में अब तक 622 बिल्लियों की मौत हो चुकी है। जिसके चलते शहर का मटन मार्केट पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके अलावा जिले भर के पोल्ट्री फार्म और गोट फार्म की जांच की जा रही है। जिसमें मोहखेड़ क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के पांच सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने इस पोल्ट्री फार्म के आसपास 10 किलोमीटर का क्षेत्र संक्रमित घोषित किया है। जिले में लगातार बिल्लियों की मौत के बाद जागे प्रशासन ने जब बर्ड फ्लू के वायरस की जांच कराई तो पता चला कि बिल्लियों में बर्ड फ्लू का वायरस पॉजिटिव है । हालांकि तब तक मुर्गियों के सैंपल पॉजिटिव नहीं आए थे। लेकिन शनिवार को मोहखेड़ क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म से जांच के लिए भेजे गए मुर्गियों के सैंपल पॉजीटिव आ गए हैं। जिसके चलते पूरे जिले में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिस पोल्ट्री फार्म के सैंपल पॉजीटिव आए हैं वहां अंडे और मुर्गियों को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उस क्षेत्र को भी संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने संक्रमित क्षेत्र को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की है। और प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किया है ताकि बर्ड फ्लू की रोकथाम की जा सके। इसे और फैलने से रोका जा सके। हालांकि पूरे जिले के पोल्ट्री फार्म से बर्ड सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं । और उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिन जिन क्षेत्रों में सैंपल पॉजीटिव आते हैं उन क्षेत्रों को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया जाएगा।
मुर्गियां खाने से बचें, देशी मुर्गियां भी हो सकती हैं संक्रमित

प्रशासन ने मटन मार्केट पूरी तरह से सील कर दिया है । और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिर भी लोग मांस खा रहे हैं फिलहाल बर्ड फ्लू बिल्लियों में और मुर्गियों में पाया गया है। जिले भर में मुर्गियों की भरमार है लेकिन चिकित्सकों के अनुसार लोगों को मुर्गियां खाने से बचना चाहिए या कुछ दिनों तक मांस और मुर्गी खाने से परहेज करना चाहिए । जब तक की बर्ड फ्लू पूरी तरह से खत्म ना हो जाए । लोगों में या भ्रांति भी है की देसी मुर्गी में बर्ड फ्लू नहीं है लेकिन जिस तरह से जिले भर के पोल्ट्री फार्म बर्ड फ्लू से संक्रमित निकल रहे हैं । उससे यह आशंका पूरी तरह से व्यक्त की जा रही है कि बर्ड फ्लू देसी मुर्गों में भी आ सकता है। इसलिए देसी मुर्गों को खाने से भी बचने की सलाह दी गई है।
बर्ड फ्लूअलर्ट…अविनाश सिंह
7697930555









