भाजपा के चुने हुए नेताओं को खुली सीख, सुधार जाएं
कठिन फैसले और इंजेक्शन लगाने की बात भी कही
छिंदवाड़ा । लंबे इंतजार के बाद छिंदवाड़ा जिले में जिला भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा हुई और केंद्रीय संगठन और प्रदेश भाजपा संगठन छिंदवाड़ा के लिए शुभंकर साबित हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शेषराव यादव को जिला भाजपा अध्यक्ष बना दिया। शेषराव यादव के जिला भाजपा अध्यक्ष बनते ही पूरे जिले में जैसे वरिष्ठ भाजपा में जान आ गई। पूरे जिले में शेषराव यादव का स्वागत और सम्मान गर्म जोशी से चल रहा है। इतना ही नहीं शेषराव यादव की जिला अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद ही जिला भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ भाजपायों के आने का सिलसिला लगातार चलता रहा। पूरे जिले से भाजपा के वह नेता जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे जिन्होंने कई सालों से भाजपा का झंडा उठा रखा है और शेषराव यादव का गर्म जोशी से स्वागत किया। साथ ही संगठन का आभार भी जताया कि उन्होंने एक बेहतर जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा को दिया है । इसी गर्म जोशी से चल रहे स्वागत के बीच शेषराव यादव भी भाजपा संगठन के लिए खरे उतरते नजर आ रहे हैं। पूरे जिला में चल रहे स्वागत सम्मान के दौरान शेषराव यादव पूरी बेबाकी से भाजपा के चुने हुए नेताओं को सीख देते नजर आ रहे हैं । खासतौर से लोकसभा चुनाव के पहले और लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह से जिले में भाजपा की एक तरफा राजनीति सामने आई और वरिष्ठ भाजपा को दरकिनार किया गया। इस मामले में जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने अपने भाषणों में स्पष्ट रूप से कह दिया है कि छिंदवाड़ा में अब इस तरह की राजनीति नहीं चलेगी। भाजपा एक संगठन है और जिन लोगों ने छिंदवाड़ा में भाजपा के लिए त्याग किए हैं उन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता । जिले में अब यह नहीं चलेगा कि यह यहां क्यों है यह यहां कैसे आया इस तरह की राजनीति अब जिले में नहीं चल पाएगी। उन्होंने चुने हुए नेताओं को सीख देते हुए यह भी कहा है कि जिस तरह से आपके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्य किया है । और अब आप पद पर पहुंचे इस तरह अब आपको दूसरों के लिए भी सोचना पड़ेगा । यह निशाना कहीं ना कहीं सीधे तौर पर जिले के सांसद बंटी विवेक साहू के लिए था। चौरई की सभा में शेषराव यादव ने यह स्पष्ट कर दिया की जिला भाजपा संगठन में अब वरिष्ठ भाजपा और वरिष्ठ भाजपा नेताओं का वर्चस्व दिखाई देने लगेगा।
सुनिए शेषराव यादव के बेबाक बयान…
मंडल अध्यक्षों की भूमिका पर उठ रहे सवाल, सक्रियता नहीं
जिले के सभी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति जिला भाजपा अध्यक्ष के पहले ही हो चुकी थी और जिले भर के 19 मंडल अध्यक्ष एक ही खेमे के बताई जा रहे हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष की घोषणा के बाद से ही मंडल अध्यक्षों की सक्रियता पर सवाल उठने लगे । यहां तक की कई बंडल अध्यक्ष जिला भाजपा अध्यक्ष के संबंधित क्षेत्र में पहुंचने पर वहां मौजूद नजर नहीं आए। इसके अलावा छिंदवाड़ा नगर के मंडल अध्यक्ष भी किनारा किए हुए नजर आ रहे हैं। मंडल अध्यक्षों की इस भूमिका पर संगठन में तीखी चर्चाएं चल रही है। और मंडल अध्यक्षों की कार्य प्रणाली पर नजर रखी जा रही है। जिला भाजपा अध्यक्ष ने पहले ही साफ कर दिया है कि जो भी दाएं बाएं चलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। ऐसी स्थिति में मंडल अध्यक्षों की कार्य प्रणाली पर भी कार्रवाई हो सकती है।
हालिया भाजपाइयों के खेमे में शुरू हुई घबराहट
लोकसभा चुनाव के पहले जिस तरह से बड़े-बड़े नेताओं से लेकर उनके कई छोटे समर्थक तक कमलनाथ का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए । और भाजपा को जिताने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया । इन हलिया भाजपाइयों के खेमे में शेषराव यादव के जिला अध्यक्ष बनने के बाद घबराहट शुरू होती नजर आ रही है । क्योंकि जिस तरह से शेषराव यादव ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं को तवज्जो देना शुरू किया है। इससे साफ है कि हालिया भाजपाइयों को इससे नुकसान होगा और आने वाले समय में संगठन में मिलने वाले पदों और विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के सपने संजोए बैठे हालिया भाजपाई अपनी तैयारी कर रहे थे । अब उस पर ब्रेक लग सकता है । क्योंकि भाजपा का संगठन जिले में नए तरीके से तैयार होगा । जिसमें पूरी संभावना है कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं को तवज्जो दी जाएगी और नए भाजपाइयों को जगह मिलने पर ही शामिल किया जाएगा।
राजनैतिक हलचल…भाजपा
… अविनाश सिंह
- 7697930555