करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम पार्ट – 2 एपिसोड – 1
कमलनाथ सरकार में सौदा शिवराज सरकार में रजिस्ट्री
छिंदवाड़ा। एक बार फिर आपके लिए लेकर आए हैं करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम का अगला एपिसोड दरअसल यह पार्ट 2 है। इसके पहले हमने मेडिकल कॉलेज के पास मांधाता कॉलोनी की एक जमीन के संबंध में आपको बताया कि किस तरह से नगर निगम के अधिकारियों ने भारी भ्रष्टाचार करके करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम एक रसूखदार को बेच दी। इस जमीन के अगले एपिसोड अभी बाकी हैं। इसके पहले हमने करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम का पार्ट 2 शुरू किया है। जिसमें हम आपको बताएंगे कि किस तरह से नगर निगम ने कमलनाथ सरकार में एक झोल किया और लगभग सवा एकड़ बेस कीमती जमीन कौड़ियों के दाम रसूखदारों को बेच दी गई । बड़ी बात यह है कि इस जमीन का सौदा जितने रुपयों में किया गया उससे आधे रुपए भी नगर निगम को नहीं मिले। और नगर निगम ने अपनी उधारी पटाने के लिए खरीदारों के साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा रुपए का समायोजन कर दिया। इतना ही नहीं इस जमीन के मामले में बड़े-बड़े झोल है। जो आगे के एपिसोड में आपको सिलसिलेवार बताए जाएंगे। फिलहाल इस जमीन का इंट्रोडक्शन एपिसोड बनाया गया है। जिसमें जमीन के संबंध में प्राथमिक जानकारी दी जा रही है। आने वाले समय में इस जमीन की वास्तविक कीमत क्या थी ? इस जमीन की दो रजिस्ट्रियां क्यों की गई ? जबकि दोनों ही रजिस्ट्री अर्कांस कंपनी के नाम पर की गई है। हालांकि दोनों रजिस्ट्री में अर्कांस कंपनी के दो पार्टनर्स को अलग-अलग रजिस्ट्री की गई है। एक रजिस्ट्री बहुत छोटे हिस्से की है। जबकि दूसरी रजिस्ट्री बहुत बड़े हिस्से की है। और यही इस जमीन का सबसे बड़ा खेल है । इसके अलावा 2018 में हुए सौदे की रजिस्ट्री 2022 में क्यों हुई। यह सारी बातें आने वाले एपिसोड में बताई जाएगी। फिलहाल आप करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम के दूसरे पार्ट में पहला एपिसोड सुन और अपनी राय दें…..।
वीडियो में सुने करोड़ों की जमीन का बड़ा खेल….
गोलमाल…अविनाश सिंह
7697930555