स्वास्थ्य महकमा बेखबर, ड्रग इस्पेक्टर भी अंजान
बैतूल।। जिले में स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता के चलते मेडिकल व्यवसाय करने वाले कुछ लाइसेंस धारी नियमो की सरेआम धज्जिय्यां उड़ा रहे हैं। बी फार्मा या डी फार्म करने वालों को लाइसेंस जारी करने के बाद यह जहमत नहीं उठाई जा रही कि जिस व्यक्ति के नाम से लाइसेंस जारी किया गया है वही व्यक्ति दुकान चला रहा है या फिर किसी ऐसे व्यक्ति का उपयोग किया जा रहा है जिसे दवाइयों का कोई ज्ञान ही नहीं है। यही वजह है कि जिले में कई मेडिकल व्यवसायी नियमो का खुला उलंघन कर चांदी काट रहे हैं और ड्रग इंस्पेक्टर सहित स्वास्थ्य अधीकारियों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना हुई तो कौन होगा जिम्मेदार, नियम कायदे ताक पर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सदर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में संचालित महालक्ष्मी मेडिकल का लाइसेंस स्वास्थ्य विभाग द्वारा फार्मासिस्ट महेंद्र परमार के नाम से जारी किया गया है और वे स्टोर चलाने के बजाय मुलताई के उमरिया में खेती बाड़ी संभाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि, उन्होंने मेडिकल स्टोर अपने भाई कृष्णा के हवाले कर रखा है। सूत्र बताते हैं कि इन्हें मेडिकल इक्यूपमेंट या मेडिसिन से सम्बंधित कोई जानकारी ना होने के साथ साथ इससे सम्बंदित कोई योग्यता भी इनके पास नहीं है। बावजूद इसके मेडिकल स्टोर धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। जो सीधे सीधे मरीजों की जान से खिलवाड़ प्रतीत हो रहा है। इस मामले को लेकर जब फार्मासिस्ट महेंद्र परमार से चर्चा की गई तो उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति के संचालन से इनकार करते हुए बताया कि स्टोर का लाइसेंस उनके नाम पर है। स्टोर का संचालन भी उन्हीं के माध्यम से किया जा रहा है। किसी काम से यदि बाहर जाना भी होता है तो वे स्टोर बन्द कर देते हैं। लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है कि, जब मेडिकल स्टोर निजी अस्पताल में संचालित हो रहा है तो कैसे बन्द किया जा सकता है। यहां तो हमेशा मरीजों का आना जाना लगा रहता है। इसका जवाब वे नहीं दे पाए। मेडिकल स्टोर संचालन को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर जॉन प्रवीण कुजूर से सवाल किए गए तो उन्होंने जांच और कार्यवाही का भरोसा दिया है। जो भी है लेकिन इस सम्वेदन शील मामले में यदि कार्यवाही नहीं होती है तो अधीकारियों पर भी भविष्य में सवाल खड़े होना लाजिमी है।
इनका कहना.…
- फार्मासिस्ट के अलावा कोई अन्य व्यक्ति स्टोर का संचालन कर रहा है तो यह नियम विरुद्ध है। इसकी जांच करेंगे।
जॉन प्रवीण कुजूर
ड्रग इंस्पेक्टर
- स्टोर का संचालन मेरे द्वारा ही किया जाता है किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं।
महेंद्र परमार स्टोर संचालक
भर्राशाही…सत्येंद्र सिंह परिहार
बैतूल – 9407274499